धनबाद : महतो बहुल सिंदरी विस में एक भी मंडल अध्यक्ष महतो नहीं

भाजपा ग्रामीण जिला कमेटी गठन के साथ ही विरोध शुरू Dhanbad : धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण की नई कमेटी की घोषणा के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर भाजपा में महतो वर्ग को तरजीह नहीं देने संबंधी आरोप लगने लगे हैं. सिंदरी विधानसभा में महतो कुर्मी की संख्या सबसे अधिक है, […] The post धनबाद : महतो बहुल सिंदरी विस में एक भी मंडल अध्यक्ष महतो नहीं appeared first on lagatar.in.

Aug 10, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद : महतो बहुल सिंदरी विस में एक भी मंडल अध्यक्ष महतो नहीं

भाजपा ग्रामीण जिला कमेटी गठन के साथ ही विरोध शुरू

Dhanbad : धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण की नई कमेटी की घोषणा के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर भाजपा में महतो वर्ग को तरजीह नहीं देने संबंधी आरोप लगने लगे हैं. सिंदरी विधानसभा में महतो कुर्मी की संख्या सबसे अधिक है, इसके बावजूद विधानसभा के छह मंडलों में से एक भी मंडल अध्यक्ष महतो को नहीं बनाया गया है. इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. पार्टी के लोग भी दबी जुबान में सांसद ढुल्लू महतो के करीबियों को तरजीह मिलने की बात कह रहे हैं. हालांकि कुछ पक्के भाजपाई इस बात का खंडन भी कर रहे हैं. ये सब सोशल मीडिया में सरेआम चल रहा है. मालूम हो कि ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने गुरुवार को सूची जारी की थी. इसके बाद से ही विरोध के स्वर उठने लगे. जारी सूची में दिनेश मंडल को गोबिन्दपुर पश्चिम, तालेश्वर साव को गोविन्दपुर पूर्वी, सुजीत चौधरी को बरवाअड्डा, अरबिन्द पाठक को सिन्दरी नगर, विश्वजीत मुखर्जी कोबलियापुर पूर्वी एवं विरन्ची सिंह को बलियापुर पश्चिम का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. उधर, गोमो मंडल में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. गोमो मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजू तिवारी ने सांसद ढुल्लू महतो का नाम लिए बिना कहा कि जिला कमेटी व्यक्ति विशेष के हाथों हाईजेक हो गई है.

किस चेहरे के साथ भाजपा मांगेगी वोट

सोशल मीडिया पर राहुल मोदक ने लिखा है कि सिंदरी विधानसभा में महतो वोटर निर्णायक हैं. चुनाव में महतो वोटरों की मुख्य भूमिका रहती है. इसके बावजूद किसी महतो को मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया गया. ऐसा तब है जब इस क्षेत्र से महतो विधायक हैं, साथ ही पूरे विधानसभा में उनकी पत्नी काफी सक्रिय हैँ. आखिर भाजपा किस चेहरे को लेकर महतो से वोट मांगने जाएगी. इधर सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने कहा कि यह निर्णय पार्टी का है. इस संबंध में कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा. लेकिन इतना जरूर कहा कि जब पार्टी ने क्षेत्र का विधायक ही महतो को बना दिया है, तो फिर ऐसी शिकायतों में दम नहीं है.

निरसा-टुंडी विधानसभा से भी विरोध

नई टीम में निरसा और टुंडी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेवारी नहीं मिली है. 23 सदस्य वाली धनबाद भाजपा ग्रामीण जिला कमेटी में सिर्फ सिंदरी विधानसभा से 11 पदाधिकारी हैं. इनमें जिला अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्री व चार उपाध्यक्ष शामिल है. भाजपा के लोग बताते हैं कि नई कमेटी में लगभग 50 फीसदी पदाधिकारी सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के हैं, जबकि टुंडी और निरसा विधानसभा से आधे पदाधिकारी हैं. इन दोनों विधानसभाओं के साथ न्याय नहीं हुआ है. अभी महानगर कमेटी की घोषणा होनी बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि दो-तीन दिनों में महानगर कमेटी की भी घोषणा हो जाएगी. यह अलग बात है कि धनबाद भाजपा में अभी खींचतान चल रही है. महानगर कमेटी की घोषणा के बाद भी विरोध होने की संभावना है. ढुल्लू महतो के सांसद बनने के बाद उनके लोगों को ही ज्यादा तरजीह मिल रही है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करार II समेत कोर्ट की दो खबरें

The post धनबाद : महतो बहुल सिंदरी विस में एक भी मंडल अध्यक्ष महतो नहीं appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow