धनबाद : मां दुर्गा की भक्ति में लीन कोयलांचल, पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़
Dhanbad : पूरा धनबाद कोयलांचल शक्ति की देवी मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. शहर व कस्बाई इलाके रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हैं. अगल-अलग थीम पर बने भव्य पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी सड़कों का रुख पंडालों की ओर है. देवी गीतों से वातावरण भक्तिमय है. […] The post धनबाद : मां दुर्गा की भक्ति में लीन कोयलांचल, पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : पूरा धनबाद कोयलांचल शक्ति की देवी मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. शहर व कस्बाई इलाके रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हैं. अगल-अलग थीम पर बने भव्य पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी सड़कों का रुख पंडालों की ओर है. देवी गीतों से वातावरण भक्तिमय है. धनबाद का पुराना बाजार तेतुलतल्ला मैदान, झारखंड मैदान, बरटांड़, स्टील गेट, हीरापुर सहित झरिया, सिंदरी, कतरास, मैथन, निरसा, बलियापुर आदि स्थानों पर बने पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ रहा है. श्रद्धालु मां के दर्शन के साथ ही मेले का भी आनंद उठा रहे हैं. मेले में झूलों व खाने-पीने के स्टॉलों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकस है. पंडलों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी भीड़ की वजह से पूरे शहर में जाम की स्थिति है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
The post धनबाद : मां दुर्गा की भक्ति में लीन कोयलांचल, पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?