धनबाद : माता सर्वतीर्थ मयी व पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप- अमरेश सिंह
धैया में सहयोग फाउंडेशन व विप्र सेना ने मनाया पितृ दिवस Dhanbad : सहयोग फाउंडेशन व विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की ओर से धनबाद के धैया में पितृ दिवस मनाया गया. समारोह में बच्चों ने पिता के सम्मान में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत अदिति तिवारी की गणेश वंदना से हुई. […] The post धनबाद : माता सर्वतीर्थ मयी व पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप- अमरेश सिंह appeared first on Lagatar.


धैया में सहयोग फाउंडेशन व विप्र सेना ने मनाया पितृ दिवस
Dhanbad : सहयोग फाउंडेशन व विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की ओर से धनबाद के धैया में पितृ दिवस मनाया गया. समारोह में बच्चों ने पिता के सम्मान में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत अदिति तिवारी की गणेश वंदना से हुई. समाजसेवी सह भाजपा नेता अमरेश सिंह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पिता महत्वपूर्ण भूमिका होती है. माता सर्वतीर्थ मयी हैं, तो पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप है. इसे सभी को समझना चाहिए. विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि पिता के त्याग को समझना मुश्किल है. डॉ. सीबी मेहता, अशोक गिरी, वैभव सिन्हा आदि ने पिता की अहमियत पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर कलाकर मिंटू ठाकुर के नेतृत्व में गोमो की बैक स्टेज संस्था ने रामू रिक्शा वाला नाटक का मंचन किया. जौहर चौधरी, ओम कुमार, अशोक वर्मा व एक्सट्रीम यंगस्टर की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी. अतिथियों का स्वागत आंवला पेड़ देकर किया गया. समारोह में झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वर्मा, दीपमाला मेहता, देवयांति, अनुपमा सिंह, आशा रॉय, नरेंद्र भारती, नवल किशोर पांडे, विष्णु अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : लखीसराय: अपराधी सुधरेंगे नहीं तो परलोक सिधार जाएंगे – डिप्टी सीएम
The post धनबाद : माता सर्वतीर्थ मयी व पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप- अमरेश सिंह appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?






