धनबाद : मृत युवक की हुई पहचान, पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का केस II समेत मैथन की 3 खबरें
Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के केएफएस कारखाना के मुख्य गेट के पास पिछले दिन रेलवे ट्रैक से बरामद युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान नीचूधौड़ा कुमारधुबी निवासी जीतेन्द्र पाण्डेय के रूप में हुई है. इधर, मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने कुमारधुबी ओपी में पति की हत्या का मामला […] The post धनबाद : मृत युवक की हुई पहचान, पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का केस II समेत मैथन की 3 खबरें appeared first on lagatar.in.
Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के केएफएस कारखाना के मुख्य गेट के पास पिछले दिन रेलवे ट्रैक से बरामद युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान नीचूधौड़ा कुमारधुबी निवासी जीतेन्द्र पाण्डेय के रूप में हुई है. इधर, मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने कुमारधुबी ओपी में पति की हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि उसने जीतेन्द्र की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. ज्ञात हो कि कोलकाता से गाजियाबाद जाने वाली शब्दभेधी ट्रेन की चपेट में आने से जीतेन्द्र की मौत हुई थी. ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना कुमारधुबी स्टेशन मास्टर को दी थी.
साइबर क्राइम के अभियुक्त को पकड़ने पहुंची पुलिस
Maithon : साइबर क्राइम मामले में पुलिस पर हमला की नामजद अभियुक्त रेखा देवी को पकड़ने के लिए निरसा थाना पुलिस शुक्रवार को कुमारधुबी पहुंची. कुमाधारधुबी ओपी के एएसआई रौशन मिंज के सहयोग से रेखा देवी की तलाश की गयी, लेकिन उसके नाम व पता का सत्यापन नहीं हो पाया. ज्ञाता हो कि 9 माह पहले निरसा के पिठाक्यारी रविदास टोला में पुलिस साइबर अपराधी को पकड़ने गई थी. पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त एक युवक को पकड़ भी लिया. तभी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. भीड़ में शामिल एक युवक ने घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे तत्कालीन निरसा थाना प्रभारी डीके यादव का मोबाइल छीनकर भाग गया. हालांकि बाद में मोबाइल उन्हें मिल गया था.
हस्ताक्षर कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
Maithon : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत भवन के पास नवनिर्मित देवी मंदिर के आसपास साफ9सफाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दौरान गुरुवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया था. गाली-गलौज के बाद हल्की मारपीट भी हुई थी. सूचना पाकर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और छोटन पासवान को पकड़कर ओपी ले गई. बाद में दोनों पक्ष के लोग कुमारधुबी ओपी पहुंचे. वहां भी दोनों पक्षों ने हंगामा किया और आपस में नोंक-झोंक की. एक पक्ष का नेतृत्व मुखिया पति संजय यादव व दूसरे पक्ष का मुखिया प्रत्याशी प्रकाश सिंह, पंसस पति अजय रवानी व अन्य कर रहे थे. ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने दोनों पक्षों को समझा शांत कराया. इस संबंध में पंसस अजय रवानी ने ओपी में लिखित शिकायत दी है.
यह भी पढ़ें : इलियाना सेलिब्रेट कर रही पति माइकल का बर्थडे, इंस्टाग्राम पर किया अनोखा पोस्ट
wpse_comments_template]
The post धनबाद : मृत युवक की हुई पहचान, पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का केस II समेत मैथन की 3 खबरें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?