धनबाद : मैथन के होदला जंगल की जमीन पर भू माफियाओं की नजर, काट दिए सैकड़ों पेड़

विरोध में आदिवासी युवाओं ने डुगडुगी बजाकर खोला मोर्चा Kalyaneshwari (Maithon) : मैथन डैम से सटे होदला जंगल की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. जमीन पर कब्जा करने के लिए माफियाओं ने जंगल के सैकड़ों को पेड़ों को काट दिया है. इससे जंगल का अस्तित्व एक बार फिर खतरे में है. इस पूरे […]

May 30, 2024 - 17:30
 0  5
धनबाद : मैथन के होदला जंगल की जमीन पर भू माफियाओं की नजर, काट दिए सैकड़ों पेड़

विरोध में आदिवासी युवाओं ने डुगडुगी बजाकर खोला मोर्चा

Kalyaneshwari (Maithon) : मैथन डैम से सटे होदला जंगल की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. जमीन पर कब्जा करने के लिए माफियाओं ने जंगल के सैकड़ों को पेड़ों को काट दिया है. इससे जंगल का अस्तित्व एक बार फिर खतरे में है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन व वन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि जमीन व जंगल बचाने के लिए आदिवासियों ने इस बार मोर्चा खोल दिया है. 22 मौजा के बड़ी संख्या में आदिवासी युवक बुधवार की शाम एकजुट होकर ढोल नगाड़ों के साथ मैथन थर्ड डाइक स्थित होदला जंगल पहुंचे और डुगडुगी बजाकर पेड़ काटने का विरोध किया. जंगल मे काम करा रहे कब्जाधारियों के ठेकेदार राजीव मुर्मू को बंधक बना लिया. बाद में उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया. आदिवासी युवाओं ने पुलिस प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों पर भू माफियाओं से मिलकर जंगल खत्म करने का आरोप लगाया है.

इधर, ठेकेदार राजीव मुर्मू ने बताया कि रूपनारायणपुर के एक होटल व्यवसायी चित्तो माजी ने होटल बनाने के लिए कुछ जमीन खरीदी है, जिसकी देख-रेख बथानबाड़ी निवासी बिमल गोराई व जाकिर अंसारी कर रहे हैं. उसने बताया कि बीते 17 दिनों से जंगल के बीच पेड़ों की कटाई चल रही है और वहां निर्माण के लिए सीमेंट के पिलर मंगाए गए हैं. आदिवासी 22 मौजा के रंजीत सोरेन ने बताया कि वन विभाग से अनुमति लिए बिना पेड़ों को काटा जा रहा है. निजी लाभ के लिए कुछ कारोबारी क्षेत्र को वन विहीन बनाने में लगे हुए हैं.

बीट अधिकारी ने भी जंगल कटाई की बात स्वीकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर होदला के बीट अधिकारी जुरण नाथ ने कहा कि सूचना मिलने पर उन्होंने जंगल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहां कई पेड़ कटे मिले. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसने कुछ लोगों का नाम बताया है. वहां कंस्ट्रक्शन के समान भी रखे मिले. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

होटल कारोबारी बोला- ईको टूरिज्म का होगा विकास

होटल कारोबारी अचिंतो माझी ने बताया कि उक्त जमीन खरीदी गई है. उक्त स्थल को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना है. इसके लिए झाड़ियों की सफाई की जा रही है. वहां पौधे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दो आदिवासी समुदायों के बीच आपसी विवाद में बेवजह इसे तूल दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : J&K :  श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट खाई में गिरी, सात की मौत, 20 से ज्यादा घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow