धनबाद : सीएमडी के साथ वार्ता के बाद डीओ धारकों का आंदोलन समाप्त, लोडिंग शुरू
मैनुअल लोडिंग पर पहले की तरह मिलेंगे प्रति ट्रक 450 रुपए Maithon : ईसीएल मुगमा एरिया की कोलियरियों में ट्रक लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ डीओ धारकों का आंदोलन मंगलवार को सीएमडी के साथ वार्ता के बद समाप्त हो गया. इसके साथ ही छह दिनों से बंद ट्रक लोडिंग व डिस्पैच का काम शुरू हो […]
मैनुअल लोडिंग पर पहले की तरह मिलेंगे प्रति ट्रक 450 रुपए
Maithon : ईसीएल मुगमा एरिया की कोलियरियों में ट्रक लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ डीओ धारकों का आंदोलन मंगलवार को सीएमडी के साथ वार्ता के बद समाप्त हो गया. इसके साथ ही छह दिनों से बंद ट्रक लोडिंग व डिस्पैच का काम शुरू हो गया. डीओ धारक 16 मई से आंदोलन पर थे. कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन, मुगमा के बैनर तले डीओ धारक प्रबंधन के बुलावे पर ईसीएल मुख्यालय सांकतोडिया पहुंचे और सीएमडी समीरन दत्ता के साथ की. एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिलाल मंडल व उपाध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि सीएमडी ने डिस्पैच अधिकारियों पर आरोपों की जांच कराने का निर्देश दिया है. वार्ता में उन्होंने चापापुर कोलियरी में मशीन से लोडिंग कराने का आश्वासन दिया. मशीन ईसीएल देगी और सुरक्षा में सीआईएसएफ की टीम तैनात रहेगी. मैनुअल लोडिंग पर पहले की तरह प्रति ट्रक 450 रुपए देने पर प्रबंधन तैयार हो गया.
रंगदारी मामले में सीएमडी ने कहा कि मुगमा एरिया के महाप्रबंधक से वार्ता के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से ईसीएल के डीटीओ, सेल्स जीएम, मुगमा एरिया जीएम, चापापुर के अभिकर्ता व मुगमा एरिया के सेल्स ऑफिसर, जबकि एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा रंग बहादुर सिंह, सुनील घोष, शिव रतन प्रसाद, संजय पालित, पवन मुरारका, राजवीर गुप्ता, प्रेम सिंह आदि शमिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा ने निरसा में किया रोड-शो, जुटी भीड़
What's Your Reaction?