धर्म हमें अच्छे कर्म करने की देता है प्रेरणा: चंद्रप्रकाश
Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में आयोजित श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को भव्य प्रवचन कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काट कर प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश […]

Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में आयोजित श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को भव्य प्रवचन कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काट कर प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव जाति की सुख, शांति व वैभव की पूर्ति के लिए किया जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि धर्म और कर्म एक दूसरे के पूरक होते हैं. धर्म हमें अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देती है. तत्पश्चात धनबाद के प्रवचनकर्ता हेमंत दुबे एवं प्रयागराज की कथावाचक अंजनी गोस्वामी द्वारा देर रात तक संगीतमय कथा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान आस-पास क्षेत्र के हजारों लोग प्रवचन सुनकर भावविभोर हुए. इससे पूर्व सांसद का स्वागत आयोजन समिति द्वारा बुके देकर किया गया. उधर, महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार सुबह आस-पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पहुंचे और पूजा-अर्चना कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की.
मौके पर मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, संरक्षक लालकिशुन महतो, कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सचिव विद्यासागर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, संयोजक शंभु कुमार, अमृत कुमार, देवेश कुमार बादल, आकाश कुमार, जगरनाथ महतो, वेद प्रकाश उर्फ संजू, सखीचंद राम दांगी, नंदकिशोर राम दांगी, भयहरण राम दांगी, मुकेश प्रसाद, मिथुन कुमार, प्रदीप मुंडा, संतोष कुमार, सेवालाल, रोशन, अजय, विवेक, रंजीत उर्फ पिंटू, मधु, शिशुपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मेरठ यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
What's Your Reaction?






