नगर निगम  :  अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक, लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर चर्चा

Ranchi : रांची नगर निगम के सभागार में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक डॉ असीम कुमार माझी, जिला आरसीएच पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डॉ असीम ने बैठक के महत्व के ऊपर विस्तार से चर्चा की. कन्वर्जेंस कमेटी के महत्व को समझाया ताकि शहरी क्षेत्रों के […] The post नगर निगम  :  अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक, लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर चर्चा appeared first on lagatar.in.

Sep 27, 2024 - 05:30
 0  1
नगर निगम  :  अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक, लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर चर्चा

Ranchi : रांची नगर निगम के सभागार में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक डॉ असीम कुमार माझी, जिला आरसीएच पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डॉ असीम ने बैठक के महत्व के ऊपर विस्तार से चर्चा की. कन्वर्जेंस कमेटी के महत्व को समझाया ताकि शहरी क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा सके और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकें. जिसमें पेयजल, स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्होने बताया कि  शहरी क्षेत्र में उपलब्ध सभी केन्द्रों पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य कि सुविधा उपलब्ध करना हमारा उदेशय है एवं इसे सभी विभागों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है.

यूपीएचसी स्तर पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन

सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनन्द शेखर झा ने कहा कि यू-एएएम के माध्यम से रांची शहरी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य की सारी सुविधाएं उपलब्ध है. साथ ही उन्होने रांची नगर निगम की ओर से यूपीएचसी स्तर पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान पीएसआई इंडिया के प्रणव कुमार ने बताया कि आईयूसीडी की सुविधा अब यूपीएचसी स्तर पर उपलब्ध हो गयी है.

बैठक में शामिल पदाधिकारी 

बैठक में मुख्य रूप से रांची नगर निगम के सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनन्द शेखर झा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कम्यूनिटी प्रोसैस ओम प्रकाश पांडे , डॉ राजीव भूषण आईडीएसपी, जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग से प्रतिनिधि, पीएसआई इंडिया के संतोष कुमार पांडेय, प्रणव कुमार झा, पाथ से मयंक जोशी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधि पीएचएम, आरएमसी, एनयूएलएम के सिटी मैनेजर, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक, डेवलपमेंट पार्टनर्स मौज़ूद रहे और अपना सक्रिय योगदान दिया.

The post नगर निगम  :  अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक, लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर चर्चा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow