नवी मुंबई सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें…   

 Lagatar Desk   नवी मुंबई के एक सोसायटी के चेयरमैन ने सोसायटी के लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से रोक दिया है. यह चेयरमैन मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है. लोगों ने चेयरमैन पर महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है. पूरा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है. यहां के तलोजा […] The post नवी मुंबई सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें…    appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 05:30
 0  1
नवी मुंबई सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें…   

 Lagatar Desk 

 नवी मुंबई के एक सोसायटी के चेयरमैन ने सोसायटी के लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से रोक दिया है. यह चेयरमैन मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है. लोगों ने चेयरमैन पर महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है. पूरा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है. यहां के तलोजा स्थित पंचानंद सोसायटी में बीते सोमवार को चेयरमैन ने लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद हंगामा देखने को मिला. लोगों ने चेयरमैन पर लाइट लगाने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जब पंचानंद सोसायटी के लोग दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर को अपने घरों के बाहर और इमारत पर लाइट लगा रहे थे, उस समय सोसायटी के चेयरमैन ने लाइट लगाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी और उसने लाइटिंग निकालकर फेंकने की धमकी भी दी.

 सोसायटी के चेयरमैन और उसके साथियों ने लोगों से गाली गलौज की  :  दोनों पक्षों के बीच लाइट लगाने को लेकर बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से काफी सारे लोग इकट्ठे हो गए. जिसके बाद लाइटिंग नहीं करने के लिए सोसायटी के चेयरमैन और उसके साथियों ने लोगों से गाली गलौज की और लाइट उखाड़ फेंकने की बात भी कही. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स दूसरे पक्ष को ये समझाता नजर आ रहा है कि त्योहार पर लाइट इमारत को सुंदर बना रही हैं, हालांकि चेयरमैन और उसके साथ के लोग इसको सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं. घटनाक्रम की सूचना पर पूरे मामले की जांच के लिए मौके पर तलोजा पुलिस पहुंची और एक पक्ष के खिलाफ गाली गलौज और लोगों को धमकी देने का एफआईआर दर्ज किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भाजपा ने कहा, जनता दिल्ली-पश्चिम बंगाल की सरकार को सबक सिखायेगी :  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को नाटक बताया. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर भी चिंता जाहिर की. आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा, 10 साल से आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे ही कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था, अगली बार आयेंगे तो यमुना साफ हो जायेगी, केजरीवाल ने कहा था मैं यमुना में डुबकी लगाने के लिए आऊंगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण कम कर देंगे. लेकिन मुझे लगता है हर बार यह लोग प्रेस वार्ता कर नाटक ही करते हैं. क्योंकि इनका काम नाटक करना ही है. कहा कि   जनता दिल्ली पश्चिम बंगाल की सरकार को सबक सिखायेगी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभी ऑड ईवन का नाटक :दुष्यंत गौतम ने  कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अभी ऑड ईवन का नाटक भी करेंगे. मैं बता देना चाहता हूं कि यह एक स्क्रिप्ट के तहत नाटक करते हैं. हर साल बस जनता को ठगा जाता है. लेकिन, दिल्ली की जनता समझदार है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिया जाएगा. आयुष्मान योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर जिक्र भी किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.आयुष्मान योजना 10 करोड़ घरों को दी गयी थी. जिससे 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला.

यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए थी. लेकिन,प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना में 70 वर्ष के बुजुर्गों को भी जोड़ा है. क्योंकि, बुजुर्ग हमारे लिए पूजनीय होते हैं. इस योजना से बुजुर्ग परेशान नहीं होंगे, वह 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं.

दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार जन विरोधी सरकार है :  यह दुर्भाग्य है कि  दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. दोनों प्रदेशों की जनता पर सरकार अन्याय कर रही है. मुझे लगता है यह जन विरोधी सरकार है. इनको इस्तीफा दे देना चाहिए. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस द्वारा धांधली के आरोप को चुनाव आयोग ने खारिज किया. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, कांग्रेस परेशान है. सेवा का कोई काम तो कांग्रेस ने कभी किया नहीं. 10 साल कांग्रेस की सरकार में इन्होंने हरियाणा को लूटने का काम किया. चुनाव आयोग ने इन्हें आईना दिखाया है. कर्नाटक के मुडा स्कैम पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पायेगा. जनता के पैसों को अपनी जेब में डालने वाले लोग बच नहीं पायेंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, निकाली गई शोभा यात्रा :  दीपावली के पर्व से पहले रामनगरी अयोध्या पूरी तरह सज चुकी है. अयोध्या में आज आठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन होगा. उससे पहले रामनगरी में शोभा यात्रा निकाली गई. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव से पहले अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा में स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगों ने शिरकत की है. आज शाम में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 25 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे.

1,100 भक्त मां सरयू की आरती करेंगे  : उन्होंने आगे बताया कि 1,100 भक्त मां सरयू की आरती करेंगे. आज विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 राज्यों के कलाकार और 6 देशों से आए कलाकारों द्वारा रची रामलीला भी खेली जाएगी. आज अयोध्या में उमंग और उल्लास का अवसर है. जम्मू-कश्मीर से आयी कलाकार सुनेहा ने बताया कि हम खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज अयोध्या में अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.   कलाकार ईशान शर्मा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से आया हूं और अयोध्या आकर जो खुशी मिल रही है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

 महाराष्ट्र में 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम :  महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) राज्य में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को इसकी घोषणा की. एआईएमआईएम पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर पार्टी की तरफ से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट के मुताबिक पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व सीट से सैयद इम्तियाज जलील को, औरंगाबाद सेंट्रल से नासिर सिद्दीकी को, धुले सीट से फारूक शाह अनवर को, मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माइल कासमी को, भिवाड़ी वेस्ट सीट से वारिस पठान को, भायखला सीट से फैयाज अहमद खान को, मुंब्रा कलवा सीट से सैफ पठान को, वर्सोवा सीट से रईस लश्करिया को, सोलापुर सीट से फारूक शबदी को टिकट दिया है.

राज्य में एक ही चरण में  20 नवंबर को मतदान होगा :   मिराज  [एससी] सीट से महेश कांबले, मुर्तिजापुर [एससी] सीट से सम्राट सुरवाडे को, नांदेड़ दक्षिण सीट से सैयद मोइन को, कुर्ला [एससी] सीट से बबीता कनाडे, करंजा मनोरा सीट से मोहम्मद यूसुफ तो प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि राज्य में एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. ज्ञात हो इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिसे वह अपने कोटे से राज्य में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले की पार्टी का नाम भी शामिल है.

मध्यप्रदेश में वोकल फॉर लोकल का असर, सीएम ने खरीदे दीये :  भारत सरकार की वोकल फॉर लोकल योजना स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है. प्रधानमंत्री मन की बात में कई बार भारतवासियों से अपील कर चुके हैं कि स्वदेशी उत्पाद खरीद कर जरूरतमंदों की मदद करें. मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता और मंत्री सब मिट्टी के दीयों से घर को सजाने की तैयारी में हैं. वर्षों से मिट्टी के दीये बनाने वाले सुनील कुमार बताते हैं, हम लोग बाप-दादा के समय से मिट्टी के दिये बना रहे हैं. इन दिनों लोगों में दीए खरीदने को लेकर उत्साह बड़ा अच्छा है. मुख्यमंत्री भी मुझसे दीये खरीदकर गये हैं. पिछले कुछ वर्षों से दिवाली पर मिट्टी के दीयों की बिक्री बढ़ी है   इस बार मुख्यमंत्री दीये लेने आये, मुझे बड़ा अच्छा लगा

मुख्यमंत्री ने हमारे दीयों को टैक्स फ्री कर दिया, उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं.राजकुमारी प्रजापति ने बताया कि इस बार की रौनक कुछ और ही है. नेता मंत्री आ रहे हैं और आम लोग भी हमसे खूब खरीदारी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने की अपील की थी.

बिहार में राजमार्गों पर लोगों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा  :   बिहार की सड़कों पर यात्रियों को न केवल सुरक्षा मिलेगी बल्कि दुर्घटना होने पर तत्काल लोगों को सुविधा भी मिल सकेगी. बिहार सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर दीपावली के पूर्व प्रदेश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सड़कों पर सुरक्षा दुरुस्त करने के अभियान को बढ़ाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी वाहन प्रदेश के सभी जिलों में गश्त करेंगे. इस दौरान पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री का हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजमार्ग गश्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षा प्रदान करना सबका दायित्व है. जागरुकता और जवाबदेही का पालन जरूरी है. पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि यह वाहन आधुनिक तकनीकी सुविधा से लैस है.

वाहनों में स्ट्रेचर, फर्स्ट एड की व्यवस्था है : राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को डायल-112 के संबद्ध किया गया है. इसका मकसद आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर तुरंत भेजना है.   उन्होंने बताया कि इन वाहनों में स्ट्रेचर, फर्स्ट एड की व्यवस्था है. दुर्घटना की सूचना के बाद वाहन घटनास्थल पर पहुंचेंगे और तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराएगी. इन वाहनों में 30 तरह के इक्विपमेंट लगे हुए हैं. यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को भी वाहन पकड़ सकेंगे. सभी वाहनों में पुलिस अधिकारी भी रहेंगे, जिसके कारण आपराधिक घटनाओं को भी रोका जा सकेगा.

  सुंदरगढ़ में दो खानाबदोश समूहों के बीच झड़प में 5 लोगों की मौत  :    ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमडीही में मंगलवार देर रात कथित तौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. हमलावरों ने एक महिला और चार बच्चों का अपहरण कर लिया. झड़प में घायल हुए पांच अन्य लोगों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की दो खानाबदोश जनजातियों (घुमंतू समुदायों) के लोगों के बीच कथित विवाहेतर संबंध (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) को लेकर झड़प हो गयी.

आरोपियों ने मंगलवार देर रात सुंदरगढ़ जिले में करमडीही के गीतापाड़ा में अपने टेंट में सो रहे पांच लोगों की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी. झड़प और हत्याओं की सूचना मिलने के बाद पश्चिमी रेंज के डीआईजी बृजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर और सदर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एचके बेहरा डॉग स्क्वायड, साइंटिफिक और तकनीकी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. हत्याकांड में जीवित बचे दस लोगों में से पांच का सुंदरगढ़ डीएचएच में इलाज चल रहा है.

The post नवी मुंबई सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें…    appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow