नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान को सफल बनाएं : निदेशक II समेत बोकारो की 3 खबरें

Bokaro : मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में 19 से 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है. इसको लेकर झारखंड सरकार के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा ने शनिवार को बोकारो परिसदन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सभी सीडीपीओ के साथ […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  4
नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान को सफल बनाएं : निदेशक II समेत बोकारो की 3 खबरें

Bokaro : मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में 19 से 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है. इसको लेकर झारखंड सरकार के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा ने शनिवार को बोकारो परिसदन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सभी सीडीपीओ के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने को लेकर जरूरी दिशा–निर्देश दिए. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा से तैयारियों की जानकारी ली. कहा कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान को सफल बनाना है. इसमें समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है.

15 जुलाई तक 3500 लोगों को दें सीएमईजीपी का लाभ : डीसी

Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के लिए कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी), साइकिल वितरण व अबुआ वीर दिशोम अभियान के संबंध में हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. सीएमईजीपी योजना के तहत 15 जुलाई तक 3500 लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया. साइकिल योजना की प्रगति के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 18 हजार छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया जाना है. साइकिल का एसेंबल कार्य प्रगति पर है. लगभग छह हजार साइकिल वितरण को तैयार हैं. इस पर डीसी ने शिविर लगाकर बच्चों के बीच साइकिल का वितरण शुरू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अबुआ वीर दिशोम अभियान की प्रगति की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा आहर्ताधारियों से आवेदन लेकर योजना का लाभ देने को कहा.

 विधायक डा. लंबोदर ने सीसीएल सीएमडी से की मुलाकात

सीसीएल सीएमी के साथ विधायक डा. लंबोदर महतो

Kathara : गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शनिवार को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में नए सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कर्मियों व ग्रामीण विस्थापितों की समस्याओं सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों से सीएमडी को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. कथारा, बीएंडके व ढोरी क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्राथमिकता के आधार पर 75% प्रभावित ग्रामीण विस्थापितों को रोजगार देने, सीसीएल द्वारा दिव्यांगों को स्कूटी गाड़ी उपलब्ध कराने, ठेकेदारी सहित अन्य कार्यों में विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने, कॉलोनियों में पेयजल संकट को दूर करने की मांग की. सीएमडी ने विधायक को निरीक्षण के बाद अधिकारियों से बात कर सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow