प.बं. : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरायी मालगाड़ी, 15 यात्रियों की मौत, 60 घायल

एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटकी तीन डिब्बे बेपटरी और बुरी तपह क्षतिग्रस्त Kolkata :  पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हो गया है. रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस ट्रेन हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई […] The post प.बं. : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरायी मालगाड़ी, 15 यात्रियों की मौत, 60 घायल appeared first on Lagatar.

Jun 17, 2024 - 17:30
 0  5
प.बं. : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरायी मालगाड़ी, 15 यात्रियों की मौत, 60 घायल
  • एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटकी
  • तीन डिब्बे बेपटरी और बुरी तपह क्षतिग्रस्त

Kolkata :  पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हो गया है. रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस ट्रेन हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई है. जबकि 60 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर राहत-बचाव की टीम पहुंची है और रेस्क्यू कर रही है. मालगाड़ी और ट्रेन में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. वहीं एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गयी. जबकि दूसरी बोगी ट्रैक पर पलट गयी.

सिग्नलिंग की समस्या के कारण हुआ हादसा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी. जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची. पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच के अनुसार, सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उस लाइन पर चली गयी थी. रेलवे के अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं. मालगाड़ी के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है.

पीएम मोदी ने रेल हादसे में मरने वालों पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा बहुत ही दुखद है. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कहा कि अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

सीएम ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर ट्रेन हादसे में दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. स्तब्ध हूं. हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है. कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गयी है. बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए टीमें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं. डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है.

राहत कार्यों का जायजा लेंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए हैं. हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा एनएफआर जोन में हुआ. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौजूद 

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उत्तर सीमांत जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) के समन्वित प्रयासों से तेजी से बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

The post प.बं. : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरायी मालगाड़ी, 15 यात्रियों की मौत, 60 घायल appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow