पर्थ टेस्ट : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से सूद समेत लिया बदला, 295 रन बनाकर 1-0 से बनायी बढ़त

भारत ने 295 रनों से जीता पर्थ टेस्ट, जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच Sports Desk :  भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट […]

Nov 25, 2024 - 17:30
 0  1
पर्थ टेस्ट :  भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से सूद समेत लिया बदला, 295 रन बनाकर 1-0 से बनायी बढ़त

भारत ने 295 रनों से जीता पर्थ टेस्ट, जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

Sports Desk :  भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रनों पर ढेर हो गया. बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया.

2018 के हार का ऑस्ट्रेलिया से सूद समेत लिया बदला

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से सूद समेत बदला भी लिया है. दरअसल साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था. ऑप्टस स्टेडियम में खेले गये पहला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था. छह साल बाद पर्थ के उसी ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोगुने अंतर से हराया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर ही हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बनने का इतिहास रच दिया.

लंच तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 104 रनों बनाकर हो चुकी थी आउट 

ऑस्ट्रेलिया ने 534 रनों का विशाल टारगेट के जवाब में तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिये थे. चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया. ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया. लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तक मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया. स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई. इसी बीच ट्रेविस हेड के तेज अर्धशतक के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा लेकिन लंच तक उनकी आधी टीम केवल 104 रनों के स्कोर पर ही आउट हो चुकी थी.

8 विकेट लेने पर जसप्रीत बुमराह को दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 

लंच के बाद हेड ने अपनी पारी के गति के साथ आगे बढ़ाना जारी रखा और कुछ शानदार शॉट्स खेले. हेड को 89 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पंत के कैच आउट कराकर भारत को एक और अहम सफलता दिलाई. इसके बाद नीतिश रेड्डी ने मिशेल मार्श की 67 गेंदों पर खेली गई 47 रनों की पारी का अंत कर दिया. इसके बाद सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ही निचले क्रम पर भारतीय गेंदबाजी का प्रतिरोध कर सके, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. वाशिंगटन सुंदर ने मिशेल स्टार्क (12) और नाथन लियोन (0) के विकेट हासिल किये. वहीं हर्षित राणा ने कैरी को बोल्ड करके विजयी विकेट हासिल किया. कैरी ने 58 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 3-3 विकेट मिले. सुंदर ने दो, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच में 8 विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow