पलामू : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का छापा, 115 किलो जावा महुआ नष्ट
Patan (Medininagar) : नवाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चालया. इस दौरान पंचकेडिया, ढागर डीहा, बोरादह, रोल व अन्य गांवों में छापेमारी कर देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला करीब 115 किलो जावा महुआ जब्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया […]
Patan (Medininagar) : नवाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चालया. इस दौरान पंचकेडिया, ढागर डीहा, बोरादह, रोल व अन्य गांवों में छापेमारी कर देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला करीब 115 किलो जावा महुआ जब्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पलामू एसपी के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली को दी गयी भावभीनी विदाई
What's Your Reaction?