पलामू: डीलर पर राशन गबन का आरोप, लाभुकों ने किया प्रदर्शन

Medininagar: पांकी प्रखंड के अंबाबार पंचायत के बिदरा गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दुखभंजन मांझी (लाइसेंस नंबर 3-93) पर लाभुकों के तीन माह का राशन गबन करने का आरोप लगा है. लाभुकों ने आरोप लगाते हुए डीलर की दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया. लाभुकों का कहना है कि डीलर दुखभंजन मांझी हमें निर्धारित मात्र से […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  3
पलामू: डीलर पर राशन गबन का आरोप, लाभुकों ने किया प्रदर्शन

Medininagarपांकी प्रखंड के अंबाबार पंचायत के बिदरा गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दुखभंजन मांझी (लाइसेंस नंबर 3-93) पर लाभुकों के तीन माह का राशन गबन करने का आरोप लगा है. लाभुकों ने आरोप लगाते हुए डीलर की दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया. लाभुकों का कहना है कि डीलर दुखभंजन मांझी हमें निर्धारित मात्र से कम राशन देते हैं और 3 माह हो जाने के बाद भी हमें राशन नहीं मिला है. विरोध जता रहे लाभुकों ने बताया कि दुखभंजन द्वारा लाल कार्ड हो या पीला कार्ड हो सभी मामले में मनमानी करते हैं. केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना के तहत भी राशन वितरण में मनमानी की जाती है. पीला राशन कार्डधारियों ने कहा कि निर्धारित मात्रा से 35 किलो की जगह 30 किलो ही मिलता है. 5 किलो कम राशन दिया जाता है. इसी तरह लाल कार्डधारियों को भी प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4.5 किलो ही राशन दिया जाता है. मौके पर मौजूद सोहराई यादव, रामदास यादव, रामसुंदर यादव, गिरवर पासवान, सीमा देवी, सुगिया कुंवर, मानो देवी, यशवंती देवी, संजू देवी, बसमती देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, सुक्री देवी, प्रीति देवी, भगमनिया देवी, जहल यादव मौजूद थे. सभी ने कहा कि दुखभंजन के घर राशन लेने जाते हैं तो अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता है. वे कहते हैं कि अगले माह राशन ले जाइएगा. इस संबंध में डीलर दुखभंजन ने बताया कि राशन कम मिलता है. इसलिए राशन अभी तक लाभुकों को नहीं मिला है. वहीं पांकी बीडीओ अरुण कुमार मुंडा व एमओ आशीष खलखो ने बताया कि जन प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow