पलामू: बारिश से गिरा गरीब का घर, मदद की लगाई गुहार
Medininagar: उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र की लुम्बा सतबाहिनी पंचायत के अति सुदूरवर्ती गांव गवरलेटवा उरांव टोला निवासी प्रयाग पासवान का घर पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गिर गया. इससे वे बेघर हो गए. वहीं झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास चल रही है, लेकिन इसका लाभ भी उक्त व्यक्ति […] The post पलामू: बारिश से गिरा गरीब का घर, मदद की लगाई गुहार appeared first on lagatar.in.
Medininagar: उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र की लुम्बा सतबाहिनी पंचायत के अति सुदूरवर्ती गांव गवरलेटवा उरांव टोला निवासी प्रयाग पासवान का घर पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गिर गया. इससे वे बेघर हो गए. वहीं झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास चल रही है, लेकिन इसका लाभ भी उक्त व्यक्ति को नहीं मिला है. प्रयाग की पत्नी ने बताया कि अबुआ आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं, लेकिन आज तक आवास का लाभ नहीं मिल पाया है. किसी तरह गिरे घर में रहने को परिवार के सभी सदस्य विवश हैं. जिससे परिवार वालों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. गृहस्वामी ने आवास को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें – ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोले सीएम हेमंत, क्षेत्रीय मुद्दों को खत्म करने की यह भाजपा की चाल है
The post पलामू: बारिश से गिरा गरीब का घर, मदद की लगाई गुहार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?