पलामू सांसद ने लोकसभा में गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मुद्दा उठाया

 Palamu : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला के भवनाथपुर में सेल के 1180 हेक्टेयर भूमि पर IMC स्थापित करने से संबंधित मामला उठाया. जान लें कि  राम ने केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पोशन (NICDC) के तहत अमृतसर कोलकाता […] The post पलामू सांसद ने लोकसभा में गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मुद्दा उठाया appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:30
 0  3
पलामू सांसद ने लोकसभा में गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मुद्दा उठाया

 Palamu : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला के भवनाथपुर में सेल के 1180 हेक्टेयर भूमि पर IMC स्थापित करने से संबंधित मामला उठाया. जान लें कि  राम ने केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पोशन (NICDC) के तहत अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) स्थापित करने से संबंधित मामले को उठाया.

उपायुक्त गढ़वा ने  झारखंड सरकार को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है

श्री राम ने कहा कि यह प्रस्ताव विचाराधीन है. इस संबंध में NICDC के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक भारत ने उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर उक्त भूमि पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना के संबंध में 6 बिन्दुओं पर प्रतिवेदन मांगा था. विदित हो कि उपायुक्त गढ़वा ने उक्त बिन्दुओं पर झारखंड सरकार को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है. उस स्थान पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से झारखंड राज्य के आर्थिक ढ़ांचे में परिवर्तन संभावित है.

कहा कि राज्य के संतुलित विकास में इसका बहुत बड़ा योगदान होगा. इससे उद्योग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा. जिससे गढ़वा जिला आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर निकल सकेगा एवं राज्य के अन्य विकसित जिलों की श्रेणी में आ खड़ा होगा.

सेल के द्वारा  भवनाथपुर में जमीन ऑफर की गयी है

उल्लेखनीय है कि सेल के द्वारा जो भवनाथपुर में जमीन ऑफर की गयी है (1180 हेक्टेयर) वह बोकारो स्थित जमीन (करीब 700 हेक्टेयर) से कहीं ज्यादा है. यानी भविष्य में यदि इसका विस्तार आवश्यक हो तो उसके लिए जमीन की उपलब्धता हो सके. साथ ही यह कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि गढ़वा जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में से एक है.  यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी.

 

The post पलामू सांसद ने लोकसभा में गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मुद्दा उठाया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow