पलामू: सुआ कौड़िया में महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
– भोजपुरी कलाकारा शिल्पी राज, माही मनीषा प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम Medininagar: सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया के झरिवा आहर में सार्वजनिक शिव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी समिति के मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में समिति के लोग […]

– भोजपुरी कलाकारा शिल्पी राज, माही मनीषा प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम
Medininagar: सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया के झरिवा आहर में सार्वजनिक शिव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी समिति के मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में समिति के लोग जुट गये हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्योंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार शिरकत करेंगे.
मुकेश ने बताया कि भोजपुरी कलाकारा शिल्पी राज, माही मनीषा की जोड़ी गीत व नृत्य, सुर संग्राम के उप विजेता सह भोजपुरी कलाकार मंटु निराला द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा कोलकाता के कलाकारों द्वारा गणेश उत्पति झांकी, समुद्र मंथन झांकी, शिव पार्वती विवाह झांकी, सती वियोग झांकी, शंकर भाष्मासुर झांकी समेत कई झांकी प्रस्तुत किये जायेंगे. साथ ही शिव बारात समेत कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इसके अलावा 25 फरवरी को सुबह भाजन सम्राट गायक कुमार आर्जुन द्वारा भजन व अखंड किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भाीड़ जुटेगी. लोगों को बैठने की भाी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को लेकर समिति के लोग महत्वपूर्ण भाूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कार्यक्रम को लेकर सदर थाना पुलिस व वोलेंटियर सक्रिय व चौकस रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदू सिंह, सचिव देवेंद्र ठाकुर, उप सचिव अजीत सिंह, महामंत्री टाईगर कुमार, सह संरक्षक दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र साव, सदस्य राजेश गुप्ता, अक्षय सिंह, सोनू विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






