पलामू: सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई
Medininagar: बीआरसी अंतर्गत जोगा पंचायत मुख्यालय के जरही टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पाल को शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह की अध्यक्षता इस विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम पाल ने किया. वहीं शिक्षक मनोहर पासवान ने पूरे आयोजन का प्रभावी संचालन किया. उन्होंने रिटायर हुए सहायक अध्यापक […]

Medininagar: बीआरसी अंतर्गत जोगा पंचायत मुख्यालय के जरही टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पाल को शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह की अध्यक्षता इस विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम पाल ने किया. वहीं शिक्षक मनोहर पासवान ने पूरे आयोजन का प्रभावी संचालन किया. उन्होंने रिटायर हुए सहायक अध्यापक बिनोद पाल का संक्षिप्त जीवन परिचय, उनकी वाणी की मधुरता, कुशल कार्यशैली आदि खूबियों के बखान किए.
प्रारंभ में पूरे प्रखंड क्षेत्र से आए पचासों प्राइमरी से लेकर उच्च विद्यालय के प्रभारी और वरिष्ठ शिक्षक सहित बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन मुखिया कमला देवी, पूर्व मुखिया नंदू चौधरी, सहायक अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, वरिष्ठ शिक्षक भरदुल पासवान, उंटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह, राजमोहन रजक, उदय मेहता, नीरज सिंह, संजय चौधरी, पंकज कुमार, जगजीवन राम, प्रमोद चौधरी, लालबिहारी चौधरी, राजीव कुमार सहित कई शिक्षकों ने रिटायर हो रहे सहायक अध्यापक के मधुर सहयोगी ब्यवहार, मिलनसारिता आदि की चर्चा कर उनके शतकबीर दीर्घायु होकर सामाजिक क्षेत्र में जीवनपर्यंत सक्रिय रहने की कामना की. स्कूली छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई गीत से सभी को भावुक कर दिया. आखिर में उन्हें विद्यालय परिवार, शिक्षक समुदाय और स्कूली छात्र छात्रओं तथा अभिभावगण ने ढेर सारे उपहार देकर विदाई दी.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






