पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा, कहा, बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं

Kolkata/ NewDelhi : खबर है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है. समय मिल जाने पर वह दिल्ली जाकर इन मंत्रियों से मिलेंगे. कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर […] The post पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा, कहा, बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं appeared first on lagatar.in.

Aug 20, 2024 - 05:30
 0  3
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा, कहा, बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं

Kolkata/ NewDelhi : खबर है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है. समय मिल जाने पर वह दिल्ली जाकर इन मंत्रियों से मिलेंगे. कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या को संदर्भ में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है.

हमें अपनी बहनों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए

राज्यपाल ने रक्षा बंधन के अवसर पर महिला सुरक्षा पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा,आरजी कर अस्पताल में हुई संदिग्ध घटना के संदर्भ में, हमें अपनी बहनों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए. वे भगवान की सबसे खूबसूरत रचना हैं. वे पोषण कर रहे हैं, और गर्म हैं. हमें पुरुषों में अपनी बहनों की रक्षा करने की भावना विकसित करनी चाहिए.

दुर्भाग्य से, बंगाल आज महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है. इसे बदलना होगा. इस रक्षाबंधन पर हमें ये संकल्प लेना है. गुरुदेव रवीन्द्रनाथ के बंगाल में हमारी मां, बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, जहां मन भय रहित है और सिर ऊंचा है.

वर्तमान सरकार(ममता)ने महिलाओं को निराश किया है

सीवी आनंद बोस ने कहा, बंगाल ने अपनी महिलाओं को निराश किया है. अपनी बात साफ करते हुए कहा, समाज ने नहीं, बल्कि वर्तमान सरकार(ममता) ने राज्य की महिलाओं को निराश किया है. बंगाल को उसके प्राचीन गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए, जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था. राज्यपाल ने कहा, महिलाएं अब गुंडों से डरती हैं, यह डर सरकार द्वारा पैदा किया गया है. ममता सरकार इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील नहीं है.

अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में अब तक  37 उपद्रवी गिरफ्तार

बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों को लगातार जारी है. ममता सरकार पर विपक्ष के साथ-साथ अपने भी निशाना साध रहे हैं. रेप और हत्याकांड के बाद आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में भी अब तक कुल 37 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हिमंता बिस्व सरमा  गुवाहाटी में सीवी आनंद बोस से मिले

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा रविवार को गुवाहाटी में सीवी आनंद बोस से मिले. राज्यपाल सीवी आनंद बोस कल असम में थे. हिमंता ने प्रतिकूल परिस्थितियों में संविधान के सिद्धांतों को बनाये रखने के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने बैठक की एक वीडियो क्लिप एक्स पर साझा करते हुए लिखा, गुवाहाटी में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के साथ शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मैंने बहुत प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संविधान की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की.

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल और असम के मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के बारे में भी चर्चा की. असम के चिकित्सकों के एक समूह ने भी राज्यपाल से मुलाकात की और कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक की दुष्कर्म-हत्या के मामले में न्याय की मांग की.

The post पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा, कहा, बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow