पश्चिम बंगाल : बोले फिरहाद हकीम,  एक दिन हम बहुसंख्यक होंगे, न्याय नहीं मांगना पड़ेगा, भाजपा बरसी, कहा, यह खतरनाक सांप्रदायिक एजेंडा

Kolkata :  आज मुस्लिम भले ही अल्पसंख्यक हों, लेकिन समय आयेगा, जब हम भी बहुसंख्यक होंगे. हमें न्याय के लिए मोमबत्ती नहीं जलानी पड़ेगी. ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. खबर है कि फिरहाद हकीम ने 13 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित अल्पसंख्यक छात्रों से जुड़े […]

Dec 15, 2024 - 17:30
 0  1
पश्चिम बंगाल : बोले फिरहाद हकीम,  एक दिन हम बहुसंख्यक होंगे, न्याय नहीं मांगना पड़ेगा, भाजपा बरसी, कहा, यह खतरनाक सांप्रदायिक एजेंडा

Kolkata :  आज मुस्लिम भले ही अल्पसंख्यक हों, लेकिन समय आयेगा, जब हम भी बहुसंख्यक होंगे. हमें न्याय के लिए मोमबत्ती नहीं जलानी पड़ेगी. ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. खबर है कि फिरहाद हकीम ने 13 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित अल्पसंख्यक छात्रों से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बयान दिया था. प बंगल के मंत्री फिरहाद के इस बयान पर भाजपा ने पसटवार किया है.

भाजपा के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने हकीम के बयान की निंदा करते हुए कहा, फिरहाद हकीम का यह बयान शरिया कानून के समर्थन की ओर इशारा कर रहा है. फिरहाद हकीम ज्यूडिशियरी में मुसलमान जजों की संख्या बढ़ाने की मांग की. इस क्रम में कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रहे कुछ मुस्लिम जस्टिस की ओर इशारा करते हुए हकीम ने सुझाव दिया कि मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण से इस अंतर को पाटा जा सकता है.

सुकांत मजूमदार ने कहा, हकीम  भाषण बांग्लादेश जैसी स्थिति बनाने वाला

फिरहाद हकीम के बयान पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी नेता और मंत्री फिरहाद हकीम खुलेआम सांप्रदायिक नफरत भड़काने और  खतरनाक एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. कहा कि यह सिर्फ नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं, वरन् भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने का प्रयास है. मजूमदार ने हकीम के भाषण पर इंडी गठबंधन पर घेरा, पूछा कि इंडी अलायंस चुप क्यों है?  केंद्रीय मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा, वे अपनी राय व्यक्त करें. कहा कि हमारा देश अपनी एकता और अखंडता के लिए इस तरह के खतरे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

 हकीम ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल जल्द ही मुस्लिम बहुसंख्यक हो जायेगा

अमित मालवीय ने फिरहाद के बयान की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, फिरहाद हकीम ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल जल्द ही मुस्लिम बहुसंख्यक हो जायेगा. हकीम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जहां मुसलमान अब शांतिपूर्ण विरोध या जुलूस पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि न्याय को अपने हाथों में लेंगे. लगता है वो शरिया कानून की ओर इशारा कर रहे हैं.

मालवीय ने इसे बेहद चिंताजनक करार दिया. याद दिलाया कि कोलकाता के बड़े हिस्से झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रोहिंग्याओं सहित अवैध घुसपैठियों का कब्जा है. कहा कि हकीम का बयान इशारा कर रहा है कि प बंगाल में अवैध प्रवासियों की संख्या और बढेगी. डेमोग्राफिक चेंज होने का खतरा बढ़ गया है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow