पाक क्रिकेट टीम को झटका, बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

NewDelhi :  पाकिस्तान क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जाने-माने बल्लेबाज बाबर आजम ने  अचानक लिमिटेड ओवरों (वनडे और टी20) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया है. यह कोई पहली बार नहीं है, जब बाबर आजम ने […] The post पाक क्रिकेट टीम को झटका, बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा appeared first on lagatar.in.

Oct 2, 2024 - 17:30
 0  1
पाक क्रिकेट टीम को झटका, बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

NewDelhi :  पाकिस्तान क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जाने-माने बल्लेबाज बाबर आजम ने  अचानक लिमिटेड ओवरों (वनडे और टी20) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया है. यह कोई पहली बार नहीं है, जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. इससे पहले साल 2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको पाकिस्तान की कप्तानी ने हटा दिया था. हालांकि साल 2024 में क्रिकेट बोर्ड ने फिर से उनको टी20 वर्ल्ड कप (सफेद गेंद टीम) की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन बाबर ने इस बार खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के सफेद गेंद टीम के कप्तान थे.

मोहम्मद रिजवान को मिल सकती सफेद गेंद टीम की कप्तानी 

बाबर आजम की जगह लिमिटेड ओवरों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन जब 2023 में बाबर ने कप्तानी छोड़ी थी तो बोर्ड ने सफेद गेंद टीम की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी थी. लेकिन उनके नेतृत्व में भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऐसे में बाबर के इस्तीफे के बाद बोर्ड फिर से अफरीदी को यह अहम जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी. बोर्ड दूसरा विकल्प तलाश कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो लिमिटेड ओवरों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को मिल सकती है. इसके अलावा टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहे हैं।

प्रदर्शन को प्राथमिकता, बल्लेबाजी का आनंद और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते आजम

बाबर आजम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं. मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गयी नोटिफिकेशन के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने का फैसला किया है. इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाऊं. उन्होंने आगे लिखा कि कप्तानी एक रिवॉर्डिंग एक्सपीरियंस रहा, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है.

कप्तानी छोड़ने के बाद  अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर करेंगे फोकस 

बल्लेबाज बाबर आजम ने आगे कहा कि पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर ज्यादा फोकस कर पाऊंगा. मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं. आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. हमने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.

 

The post पाक क्रिकेट टीम को झटका, बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow