पीएम मोदी की झुग्गी वासियों को सौगात, 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन कर लाभार्थियों को चाबियां सौंपी
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी में झुग्गी वासियों को बड़ी खुशी प्रदान की. झुग्गी वासियों को रहने के लिए छत मिल गयी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए लाभार्थियों को उनके नाम के […]

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी में झुग्गी वासियों को बड़ी खुशी प्रदान की. झुग्गी वासियों को रहने के लिए छत मिल गयी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए लाभार्थियों को उनके नाम के घरों की चाबियां सौंपी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hands over the keys to the beneficiaries of newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar, Delhi.
(Source: DD) pic.twitter.com/HZkMRE0qbi
— ANI (@ANI) January 3, 2025
PM Modi inaugurates Swabhiman flats for dwellers of JJ clusters in Ashok Vihar, Delhi
Read @ANI | Story https://t.co/Yc1B4CTdoY#PMModi #SwabhimanFlats #AshokVihar pic.twitter.com/o8T62cnBfq
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2025
फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण ने किया है
खबरों के अनुसार इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है. परियोजना का मकसद दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें उचित सुख-सुविधाएं मुहैया कराना है.
पीएम मोदी ने दिल्ली में उद्घाटन से पूर्व एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, दिल्ली के लोगों को बेहतर अवसर और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करना हमारी अटूट प्रतिबद्धता है, जो आज उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं में परिलक्षित होती है.
What's Your Reaction?






