पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी, अर्बन नक्सल चला रहे हैं इसे

 Mumbai :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती पहुंचे.   श्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर शीर्ष 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋणपत्र सौंपे. कहा कि यह भारत के कौशल को जीवित रखने का रोडमैप है.  विश्वकर्मा योजना सिर्फ सरकारी प्रोग्राम नहीं, “Congress insults India on foreign land, […] The post पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी, अर्बन नक्सल चला रहे हैं इसे appeared first on lagatar.in.

Sep 20, 2024 - 17:30
 0  2
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी, अर्बन नक्सल चला रहे हैं इसे

 Mumbai :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती पहुंचे.   श्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर शीर्ष 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋणपत्र सौंपे. कहा कि यह भारत के कौशल को जीवित रखने का रोडमैप है.  विश्वकर्मा योजना सिर्फ सरकारी प्रोग्राम नहीं,

 

 

मोदी  ने कहा, कांग्रेस और उसके मित्रों ने जानबूझकर एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया.  हमने कांग्रेस की इस दलित और पिछड़ा विरोधी सोच को सरकारी व्यवस्था से खत्म कर दिया है.  पिछले एक साल के आंकड़े बताते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा रहे हैं.

आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है

पीएम मोदी ने कहा कि ये वो कांग्रेस नहीं है, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे. ये वो कांग्रेस है, जिसे टुकड़े-टुकडे़ गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बिना नाम लिये निशाना साधते हुए कहा कि आज जो कांग्रेस हम देख रहे हैं, ये वो कांग्रेस नहीं है, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे. आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है. आज की कांग्रेस में नफरत का भूत दाखिल हो गया है. आज कांग्रेस के लोगों की भाषा और बोली विदेशी धरती पर जाकर उनके देश विरोधी एजेंडे समाज को तोड़ने, देश को तोड़ने की बात करना, भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान करना. ये वो कांग्रेस है, जिसे टुकड़े-टुकडे़ गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं.

देश का कोई सबसे भ्रष्ट परिवार है, तो वो कांग्रेस का शाही परिवार है

आज देश की सबसे बेईमान और सबसे भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है, देश का कोई सबसे भ्रष्ट परिवार है, तो वो कांग्रेस का शाही परिवार है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल होने पर कांग्रेस को जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जिस पार्टी में आस्था और संस्कृति का जरा सा भी सम्मान होगा वो पार्टी कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं कर सकती. आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. महाराष्ट्र की धरती गवाह है कि आजादी की लड़ाई में लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में गणपित उत्सव भारत की एकता का उत्सव बन गया था. गणेश उत्सव में हर एक समाज और हर वर्ग के लोग एक साथ जुड़ते थे.

कांग्रेस पार्टी को गणपति पूजा से भी चिढ़ है.

इसलिए कांग्रेस पार्टी को गणपति पूजा से भी चिढ़ है. उन्होंने आगे कहा कि मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस के तुष्टिकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे. पुलिस वैन में कैद करवा दिया. देश गणपति जी के अपमान को देखकर आक्रोशित है. मैं हैरान हूं कि इस पर कांग्रेस के सहयोगी के मुंह पर भी ताला लग गया है. उन पर भी कांग्रेस की संगत का ऐसा रंग चढ़ा है कि उनमें गणपति के अपमान का विरोध करने की हिम्मत नहीं बची है. हमें एकजुट होकर कांग्रेस के इन पापों का जवाब देना है.

कांग्रेस ने एससी/एसटी/ओबीसी को आगे नहीं बढ़ने दिया

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि हमारे पारंपरिक कौशल में सबसे ज्यादा भागीदारी एससी/एसटी और ओबीसी समाज के लोगों की रही है. अगर पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा बंधुओं की चिंता की होती, तो इस समाज की कितनी बड़ी सेवा होती. लेकिन, कांग्रेस और उसके दोस्तों ने एससी/एसटी/ओबीसी को जानबूझकर आगे नहीं बढ़ने दिया. हमने सरकारी सिस्टम से कांग्रेस की इस दलित और पिछड़ा विरोधी सोच को खत्म किया है. पिछले 1 साल के आंकड़े बताते हैं कि आज विश्वकर्मा योजना का सबसे ज्यादा लाभ एससी/एसटी और ओबीसी समाज उठा रहा है.

बिना गारंटी के 3 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है

पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर पीएम  मोदी ने कहा, अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराये जा चुके हैं. इससे उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उनकी उत्पादकता बढ़ी है.  इतना ही नहीं, हर लाभार्थी को 15,000 रुपये का ई-वाउचर भी दिया जा रहा है.  कारोबार बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के 3 लाख रुपये तक का ऋण भी दिया जा रहा है. मुझे खुशी है कि एक साल के भीतर ही विश्वकर्मा भाई-बहनों को 1400 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है.  विश्वकर्मा योजना हर पहलू का ध्यान रख रही है. इसीलिए ये इतनी सफल हो रही है और लोकप्रिय हो रही है.

The post पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी, अर्बन नक्सल चला रहे हैं इसे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow