पीएम मोदी ने कहा, किसान समृद्ध हों, किसान सशक्त हों….यही हमारा लक्ष्य है
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को कृषि और ग्रामीण समृद्धि विषय पर आयोजित वेबिनार में कहा, इस वर्ष का बजट हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था. बजट में हमारी नीतियों में जारी निरंतरता के साथ विकसित भारत के विजन में नया विस्तार भी दिखा. कहा कि विकसित भारत […]

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को कृषि और ग्रामीण समृद्धि विषय पर आयोजित वेबिनार में कहा, इस वर्ष का बजट हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था. बजट में हमारी नीतियों में जारी निरंतरता के साथ विकसित भारत के विजन में नया विस्तार भी दिखा. कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत के संकल्प बहुत स्पष्ट हैं. हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हों, किसान सशक्त हों.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, while addressing the post-budget webinar on agriculture and rural prosperity through video conferencing, says, “… India’s resolve to move towards Viksit Bharat is very clear; we are all working together towards building an India where… pic.twitter.com/UggYexu8cz
— ANI (@ANI) March 1, 2025
पीएम ने कहा, हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे
पीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे. हर एक किसान को आगे बढ़ायें. कृषि विकास का पहला इंजन है. हमने अपने अन्नदाताओं को गौरवपूर्ण स्थान दिया है. हमारे दो बड़े लक्ष्य हैं, पहला, कृषि सेक्टर का विकास और दूसरा, हमारे गांवों की समृद्धि. मोदी ने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना 6 साल पहले हमने लागू की. इस योजना के तहत लगभग पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों को अब तक मिल चुके हैं. यह राशि लगभग 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पहुंची है.
किसान केंद्रित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एक किसान केंद्रित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, ताकि देशभर के किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके. आज भारत का कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है. 10-11 साल पहले जो कृषि उत्पादन 265 मिलियन टन के करीब था, वो अब बढ़कर 330 मिलियन टन से ज्यादा हो गया है. कहा कि यह हमारी सरकार के बीज से बाजार तक की अप्रोच का परिणाम है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






