पीएम मोदी ने कहा, नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ना संदेहास्पद, जांच करायेंगे, पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई…

टीएमसी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.  Kolkata/Bhubaneswar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में आयोजित भाजपा की जनसभा में आज बुधवार को कहा कि पिछले एक साल में नवीन बाबू(पटनायक) की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गयी. […]

May 29, 2024 - 17:30
 0  7
पीएम मोदी ने कहा, नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ना संदेहास्पद, जांच करायेंगे, पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई…
पीएम मोदी ने कहा, नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ना संदेहास्पद, जांच करायेंगे, पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई...

टीएमसी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.

 Kolkata/Bhubaneswar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में आयोजित भाजपा की जनसभा में आज बुधवार को कहा कि पिछले एक साल में नवीन बाबू(पटनायक) की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गयी. कहा कि सालों से उनके साथ रहे लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो उनके स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ भी नहीं कर पाते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेह जताया कि क्या उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई षडयंत्र है. कहा कि   अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो वे सीएम नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य का कारणों को सामने लाने के लिए एक कमेटी बनायेंगे.                                            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

For the first time in our history, a retired officer has tried to physically control the hands of a sitting Chief Minister. पंडियन जी ने सिर्फ एक मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि 4.5 करोड़ ओडिशावासियों का अपमान किया है। pic.twitter.com/HijyCjv1q8

ओड़िशा सरकार के फैसले  वीके पांडियन ही ले रहे हैं 

मामला यह है कि पूर्व आईएएस अफसर और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन पर आरोप है कि वर्तमान में वे ही सरकार चला रहे हैं. सरकार से जुड़े फैसले वही ले रहे हैं. राजनीतिक गलियारो में चर्चा जोरो से है कि ओड़िशा सरकार के फैसले  वीके पांडियन ही ले रहे हैं. नवीन पटनायक बीमार हैं.

पांडियन ने CM का कांपता हुआ हाथ तुरंत छिपा दिया

28 मई को नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है.. इसमें वे मंच से भाषण दे रहे थे. उनकी बगल में पांडियन माइक पकड़कर खड़े हैं. इस दौरान ओडिशा सीएम ने पोर्डियम पर अपना एक हाथ रखा.  हाथ जोर से कांप रहा था. जैसे ही पांडियन की नजर वहां गयी  उन्होंने CM का हाथ तुरंत छिपा दिया.

पांडियन नवीन पटनायक के  डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग करते हैं

यह वीडियो ओडिशा की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पांडियन पर नवीन पटनायक को कंट्रोल करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- इतिहास में पहली बार एक रिटायर्ड ऑफिसर ने किसी मुख्यमंत्री के हाथों को कंट्रोल करने की कोशिश की है. पंडियन ने सिर्फ एक मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि 4.5 करोड़ ओडिशावासियों का अपमान किया है. दावा किया कि नवीन पटनायक किसी भी दस्तावेज पर खुद साइन नहीं करते है. पांडियन उनके डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग करते हैं.

पश्चिम बंगाल  में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी बदल रही है

नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी बदल रही है. मोदी ने काकद्वीप में इस लोकसभा चुनाव में राज्य में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर मूल ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अधिकार मुसलमानों को दे रही है. उन्होंने कहा, बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकी को बदला जा रहा है. टीएमसी धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ है. पूछा कि सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का इतना विरोध क्यों किया जा रहा  है? तृणमूल नेता सीएए के बारे में झूठ बोल रहे हैं?

तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है ताकि घुसपैठिए बंगाल में बस सकें. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतुआ समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता उसी सम्मान के साथ मिलेगी, जिसके वे हकदार हैं.  तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती कि हिंदू और मतुआ बंगाल में रहें. उन्होंने कहा, एक वर्ग के तुष्टीकरण के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार उस संविधान पर खुलेआम हमला कर रही है जिसने दलितों और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई… मुसलमानों को फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किये गये.

ममता अदालत के फैसले के बारे में गलत जानकारी फैलाकर मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं

प्रधानमंत्री ने  कहा, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इन झूठे प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती. वे अदालत के फैसले के बारे में गलत जानकारी फैलाकर मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं.    पीएम ने  टीएमसी सरकार पर बंगाल की पहचान खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि वह बंगाल के मठों और साधु संतों तक को नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा, टीएमसी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow