पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स, आदिवासी अतिथियों, झांकी कलाकारों से मुलाकात की

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होनेवाले एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी स्वयंसेवक, आदिवासी अतिथियों सहित झांकी कलाकारों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पारंपरिक तरीकों से अलग हटकर नये तरीके से प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने एक-एक कर सभी से बात […]

Jan 26, 2025 - 05:30
 0  1
पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स, आदिवासी अतिथियों, झांकी कलाकारों से मुलाकात की

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होनेवाले एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी स्वयंसेवक, आदिवासी अतिथियों सहित झांकी कलाकारों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पारंपरिक तरीकों से अलग हटकर नये तरीके से प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने एक-एक कर सभी से बात की.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता और विविधता के महत्व पर जोर देते हुए प्रतिभागियों से अपील की कि वह विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत करें, ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत किया जा सके.. उन्होंने समझाया कि संवादों से आपसी समझ और एकता बढ़ती है. यह राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है.

पीएम ने अच्छी आदतों को अपनाने की सलाह दी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए. यग विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है. उन्होंने संवाद में शामिल युवाओं से अपील की कि वह माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें और राष्ट्र निर्माण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें. पीएम ने अच्छी आदतों को अपनाने की सलाह दी. उदाहरण दिया कि अनुशासन, समय की पाबंदी, जल्दी उठने और डायरी लेखन पर ध्यान दें.. पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी तीन करोड़ लखपति दीदी पहल का उल्लेख किया. यहां एक प्रतिभागी ने अपनी मां की कहानी साझा की, जिसे इस योजना के कारण लाभ हुआ. श्री मोदी ने जानकारी दी कि भारत में सस्ती डेटा दरों के कारण डिजिटल इंडिया सशक्त हुआ है.

अपनी माताओं के नाम पर वृक्षारोपण करें

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर भी चर्चा करते हुए कहा कि यदि 140 करोड़ भारतीय स्वच्छता का संकल्प लेते हां, तो भारत हमेशा स्वच्छ रहेगा. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के महत्व पर चर्चा की. आग्रह किया कि वह अपनी माताओं के नाम पर वृक्षारोपण करें. फिट इंडिया आंदोलन पर बात की, सभी से योग करने और स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने का आह्वान किया, महत्वपूर्ण बात यह कि प्रधानमंत्री मोदी ने यहां विदेशी प्रतिभागियों से भी बातचीत की. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने की खुशी व्यक्त करते हुए भारत की मेहमान नवाजी की सराहना की,

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow