पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा…जल्द ही सरकार  बनाने का दावा पेश करेंगे

  NewDelhi :  पीएम मोदी आज लगभग दो बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वहां उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. खबर है कि राष्ट्रपति ने उनसे अनुरोध किया कि वे नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.  जानकारी के अनुसार मोदी  जल्द […]

Jun 5, 2024 - 17:30
 0  4
पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा…जल्द ही सरकार  बनाने का दावा पेश करेंगे
पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा...जल्द ही सरकार  बनाने का दावा पेश करेंगे

  NewDelhi :  पीएम मोदी आज लगभग दो बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वहां उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. खबर है कि राष्ट्रपति ने उनसे अनुरोध किया कि वे नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.  जानकारी के अनुसार मोदी  जल्द ही सरकार  बनाने का दावा पेश करेंगे.  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.  विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और श्री नरेन्द्र मोदी एवं मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें. इससे पहले, सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है.  सूत्रों के अनुसार  राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रण मिलने पर  नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को संभव है. नये मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर चल रहा है.

दिल्ली में आज शाम चार बजे एनडीए की बैठक  

दिल्ली में आज शाम चार बजे एनडीए की बैठक होगी. बैठक में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, जन सेना को पवन कल्याण सहित अन्य नेता शामिल होंगे. एनडीए की बैठक के बाद   भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है. इस बैठक में  सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर मंथन होगा. जदयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.  तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.

wpse_comments_template]

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow