पीयूष गोयल ने राहुल के चक्रव्यूह वाले भाषण पर कहा, इंडी गठबंधन की सोच राष्ट्रवादी नहीं  

 NewDelhi :  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके एक दिन पहले दिये गये भाषण को लेकर हमला बोला. कहा कि इंडी गठबंधन के पास कोई राष्ट्रवादी सोच नहीं है और देश की जनता के लिए उसके पास कोई सकारात्मक एजेंडा भी नहीं है. वाणिज्य एवं […] The post पीयूष गोयल ने राहुल के चक्रव्यूह वाले भाषण पर कहा, इंडी गठबंधन की सोच राष्ट्रवादी नहीं   appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  3
पीयूष गोयल ने राहुल के चक्रव्यूह वाले भाषण पर कहा, इंडी गठबंधन की  सोच  राष्ट्रवादी नहीं  

 NewDelhi :  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके एक दिन पहले दिये गये भाषण को लेकर हमला बोला. कहा कि इंडी गठबंधन के पास कोई राष्ट्रवादी सोच नहीं है और देश की जनता के लिए उसके पास कोई सकारात्मक एजेंडा भी नहीं है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि गांधी ने अपने भाषण में जो भी दावे किए, वे सभी निराधार हैं. उन्होंने दावा किया कि 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आयी थी, तब देश की अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में थी. राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि चारों ओर भय का माहौल है और छह लोगों का एक समूह पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है.

विपक्ष के पास भारत के लोगों के लिए कारात्मक एजेंडा नहीं  

उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा. गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी के कल (सोमवार) के भाषण से यह स्पष्ट हो गया…  देश में संवैधानिक प्राधिकारों और व्यक्तियों पर सिर्फ आरोप लगाने या कुछ कटाक्ष करने के लिए उन्होंने यह साफ कर दिया कि तथाकथित इंडी गठबंधन में कोई राष्ट्रवादी सोच नहीं है, जो संप्रग का नया नाम है. तर्कहीन दावे और मांग करने के अलावा, उनके पास भारत के लोगों के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है.

संप्रग सत्ता में थी, तो उसने किसानों के लिए  एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू नहीं की  

गोयल ने आरोप लगाया कि लोकसभा अध्यक्ष को विपक्ष के नेता से बार-बार कहना पड़ा कि सदन की गरिमा बनाये रखें और निराधार दावे न करें. मंत्री ने कहा कि गांधी के भाषण ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की खोखली सोच को ही प्रदर्शित किया है. गोयल ने कहा कि जब संप्रग सत्ता में थी, तो उसने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी लागू नहीं की थी और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे सदन के अंदर और बाहर अक्सर उठाया जाता है.

 

 

The post पीयूष गोयल ने राहुल के चक्रव्यूह वाले भाषण पर कहा, इंडी गठबंधन की सोच राष्ट्रवादी नहीं   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow