पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी

Ranchi : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने छापेमारी कराई है. डीआईजी की टीम ने रविवार की देर रात बोकारो जिला के पेटरवार, बालीडीह और धनबाद जिला के बरवाअड्डा, सोनारडीह, महुदा और भातडीह इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम चार […] The post पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी appeared first on Lagatar.

Jun 17, 2024 - 17:30
 0  3
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने करायी बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी

Ranchi : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने छापेमारी कराई है. डीआईजी की टीम ने रविवार की देर रात बोकारो जिला के पेटरवार, बालीडीह और धनबाद जिला के बरवाअड्डा, सोनारडीह, महुदा और भातडीह इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम चार कोयला लोड ट्रक, एक जेसीबी, और करीब 150 टन कोयला बरामद किया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें – झारखंड HC ने कहा-GST अधिकारियों को कार्यालय अवधि के बाद बयान देने के लिए नहीं करना चाहिए बाध्य

13 जिलों में हो रहा कोयले का अवैध खनन

झारखंड के 13 जिलों में कोयले का अवैध खनन हो रहा है. इनमें लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह, बोकारो, रांची, दुमका, गोड्डा, पाकुड, पलामू और जामताड़ा जिला शामिल है. पिछले ढाई साल के दौरान इन 13 जिलों में कोयला के अवैध खनन को लेकर 2229 मामले दर्ज हुए हैं. गौरतलब है कि कोयले का काला खेल तीन चरणों में होता है. पहले चरण में बंद पड़े खदान या चालू खनन क्षेत्रों से गिरोह के सदस्य कोयला खनन कर एक स्थान पर एकत्रित करते हैं. दूसरे गिरोह के सदस्य एक निश्चित स्थान पर एकत्रित कोयले को साइकिल या मोटरसाइकिल पर लोड कर गिरोह के संचालक के पास पहुंचते हैं. जहां से गिरोह का संचालक ट्रकों पर लोड कर इसे बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश भेजता है. राज्य के बाहर अवैध कोयला को वैध तरीके से भेजने के लिए फर्जी चालान भी तैयार किया जाता है. या फिर एक ही चालान के माध्यम से कई वाहन अवैध तरीके से बाहर भेजे जाते हैं.

कोयला के अवैध खनन रोकने की जिम्मेवारी इनकी

कोयले का सबसे ज्यादा अवैध खनन बीसीसीएल, सीसीएल सहित अन्य कोल कंपनियों की बंद और खुली खदानों से होता है. इसके अलावा बंद मुहानों को फिर से खोदकर भी कोयले का अवैध खनन किया जाता है. अवैध खनन में तस्कर बाकायदा मजदूरों को भी दिहाड़ी में बहाल कर रखा है. वहीं एक्टिव खदानों से भी अवैध खनन का दावा है. मुख्य रूप से कोयला के अवैध खनन रोकने का जिम्मा बीसीसीएल, सीसीएल, सीआईएसएफ, ईसीएल, जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग का है.

इसे भी पढ़ें – IPS के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, इसी सप्ताह बदले जायेंगे कई जिलों के SP के अलावा DIG-IG

The post पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow