पूर्व सीजेआई पर बरसे उद्धव, वर्तमान भाजपा नेतृत्व को धूर्त बताया, कहा, महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनेगी

Mumbai : चंद्रचूड़ जी न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार की भूमिका में थे. अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते, तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पर बरसे. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विधायकों […] The post पूर्व सीजेआई पर बरसे उद्धव, वर्तमान भाजपा नेतृत्व को धूर्त बताया, कहा, महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनेगी appeared first on lagatar.in.

Nov 18, 2024 - 05:30
 0  1
पूर्व सीजेआई पर बरसे उद्धव, वर्तमान भाजपा नेतृत्व को धूर्त बताया, कहा, महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनेगी

Mumbai : चंद्रचूड़ जी न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार की भूमिका में थे. अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते, तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गये एक इंटरव्यू में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पर बरसे. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला नहीं सुनाने के मामले में श्री चंद्रचूड़ की भूमिका पर निराशा व्यक्त की.

राहुल जी, सोनिया जी, प्रियंका जी, खरगे जी ने हमेशा सम्मान दिया

श्री ठाकरे ने इसके अलावा महाराष्ट्र का राजनीति को लेकर भी बहुत कुछ कहा, उद्धव ठाकरे वर्तमान भाजपा नेतृत्व को धूर्त बताया. इस क्रम में कहा कि राहुल जी, सोनिया जी, प्रियंका जी और खरगे जी ने हमेशा बहुत सम्मान दिया है, भले ही हम सत्ता में नहीं हैं. कहा कि आज के भाजपा नेतृत्व की तुलना में उनमें(कांग्रेस) ज्यादा मानवता है.

आज की भाजपा यूज करो और फेंक दो… वाली हो गयी है. उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और अडानी को लेकर भी अपनी बात रखी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि यदि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बन जायेंगे तो महाराष्ट्र खत्म हो जायेगा.

मुंबई को जिस तरीके से अडानी को सौंपा जा रहा है,  वह स्वीकार नहीं 

गौतम अडानी और धरावी मामले पर उद्धव ठाकरे का कहना था कि वह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मुंबई को जिस तरीके से अडानी को सौंपा जा रहा है वह हमें स्वीकार नहीं है.ब्रिटिश काल में जिस तरह से मुंबई को दहेज के रूप में दिया गया था, वैसे ही अब हम मुंबई को किसी के हवाले नहीं कर सकते. उद्धव ठाकरे कहा कि वे जब मुख्यमंत्री थे तब गौतम अडानी से मुलाकात की थी, लेकिन यह धारावी के किसी टेंडर से संबंधित नहीं था. कहा कि मुंबई को अडानी को दिया जा रहा है, इसी कारण उनकी सरकार गिरा दी गयी

भाजपा का असली नारा यूज एंड थ्रो होना चाहिए

भाजपा के बटेंगे तो कटेंगे… वाले नारे पर भी वे हमलावर हुए, उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का असली नारा यूज एंड थ्रो होना चाहिए. जब मैं मुख्यमंत्री था तब किसी को नहीं काटा गया था. भाजपा शासित राज्यों में आग लगी हुई थी. उनके पास असल मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं. महाराष्ट्र चुनावों में पाकिस्तान का मुद्दा उठाने को उद्धव ने अप्रासंगिक बताया.

उद्धव ठाकरे ने कहा, उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं हैं

उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं हैं. उनकी प्राथमिकता में उन लोगों का हराना है जो महाराष्ट्र का शोषण करने में रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पूछा कि क्या शिंदे और अजित पवार इससे सहमत हैं कि अमित शाह ने फडणवीस को मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया है. क्या शिंदे अब भाजपा में उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं? श्री ठाकरे का कहना था कि अब भाजपा(महायुति) की सरकार नहीं आनेवाली. महाराष्ट्र में अब महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.

The post पूर्व सीजेआई पर बरसे उद्धव, वर्तमान भाजपा नेतृत्व को धूर्त बताया, कहा, महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनेगी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow