पेपर लीक मामला : NTA महानिदेशक सुबोध कुमार हटाये गये, IAS प्रदीप सिंह खरोला नये डीजी
NewDelhi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को लेकर बड़ी खबर आयी है. महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटा दिये जाने की सूचना है. उनकी जगह IAS प्रदीप सिंह खरोला को NTA के महानिदेशक बनाया गया है. जान लें कि हाल के NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में NTA […]
India Trade Promotion Organisation Chairman and MD Pradeep Singh Kharola assigned additional charge of NTA DG
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
NTA Director General Subodh Kumar Singh removed, put on “compulsory wait” in DoPT amid controversy over irregularities in exams
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
Pradeep Singh Kharola has been given additional charge of the post of Director General, National Testing Agency (NTA), Ministry of Education. pic.twitter.com/owLKo75ApU
— ANI (@ANI) June 22, 2024
विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित
एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया इस समिति में शामिल
मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि सात सदस्यीय समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली को लेकर सिफारिशें करेगी. समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया इस समिति में शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली में छात्र मामलों के डीन आदित्य मित्तल और आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व प्रोफेसर राममूर्ति को भी इसमें शामिल किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल और पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल भी इसमें शामिल हैं.
What's Your Reaction?