प्रधानमंत्री मोदी जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे…
Rome : प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार सुबह जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है.खबरों के अनुसार वह समिट से अलग वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.15 […]
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) arrived in Italy’s Apulia earlier today to attend the Outreach session of G7 Summit.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/kH1Ulu5WOx
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
“Landed in Italy to take part in the G7 Summit. Looking forward to engaging in productive discussions with world leaders. Together, we aim to address global challenges and foster international cooperation for a brighter future,” posts PM Modi (@narendramodi). pic.twitter.com/BQTWMOjv0t
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2024
VIDEO | “PM has arrived in Italy to participate in the G7 Summit. We have several bilateral meetings with world leaders lined up. He will also be addressing the outreach session of G7 Summit,” says MEA Spokesperson Randhir Jaiswal (@MEAIndia).
(Source: Third Party) pic.twitter.com/O1XSgMMUDD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ फोटोशूट होगा
कार्यक्रम के अनुसार शाम सात बजे प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे. इस क्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वेलकम फोटोशूट होगा. शाम 5.30 बजे G-7 समिट का आउटरीच सत्र शुरू होना है. रात नौ बजे पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉलज के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे. बाद में इटली की पीएम मेलोनी के साथ उनकी वार्ता होगी. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ भी पीएम मोदी की बैठक होगी. इसके बाद रात्रिभोज होगा, जिसकी मेजबानी इटली की पीएम करेंगी.
भारत G7 का सदस्य नहीं है
यह 50वां G7 शिखर सम्मेलन है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख शामिल हुए हैं.. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक यहां मौजूद हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत G7 का सदस्य नहीं है लेकिन आउटरीच देश के तौर पर भारत को आमंत्रित किया गया है.
इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो संदेश में कहा, भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पहुंचे. प्रवक्ता ने कहा, उनका आज (शुक्रवार) का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. हमारी एक के बाद एक कई वैश्विक नेताओं से साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं. वह (मोदी) जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र’को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिन के दौरे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे. इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे
. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है
. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है. इससे पहले मोदी ने गुरुवार शाम इटली के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था, ‘मैं विश्व के अन्य नेताओं से मिलने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने तथा लोगों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की हो रही है.
पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, आउटरीच सत्र’ में चर्चा के दौरान कृत्रिम मेधा, ऊर्जा, अफ्रीका एवं भूमध्यसागर पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा.
What's Your Reaction?