प्रधानमंत्री मोदी जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे…

  Rome :  प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार सुबह जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है.खबरों के अनुसार वह समिट से अलग वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.15 […]

Jun 14, 2024 - 17:30
 0  3
प्रधानमंत्री मोदी जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे…
प्रधानमंत्री मोदी जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे...
  Rome :  प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार सुबह जी7 समिट के आउटरीच सेशन में शामिल होने इटली के अपुलिया पहुंचे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है.खबरों के अनुसार वह समिट से अलग वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.15 से 2.40 बजे तक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस क्रम में 2.40-3 बजे तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ चर्चा करेंगे.  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ फोटोशूट होगा

कार्यक्रम के अनुसार शाम सात बजे प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे. इस क्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वेलकम फोटोशूट होगा. शाम 5.30 बजे G-7 समिट का आउटरीच सत्र शुरू होना है. रात नौ बजे पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉलज के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे. बाद में इटली की पीएम मेलोनी के साथ उनकी वार्ता होगी. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ भी पीएम मोदी की बैठक होगी. इसके बाद रात्रिभोज होगा, जिसकी मेजबानी इटली की पीएम  करेंगी.

भारत G7 का सदस्य नहीं है

यह 50वां G7 शिखर सम्मेलन है.  इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख शामिल हुए हैं.. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक यहां मौजूद हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत G7 का सदस्य नहीं है लेकिन आउटरीच देश के तौर पर भारत को आमंत्रित किया गया है.

इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो संदेश में कहा,  भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पहुंचे. प्रवक्ता ने कहा, उनका आज (शुक्रवार) का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. हमारी एक के बाद एक कई वैश्विक नेताओं से साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं.  वह (मोदी) जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र’को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिन के दौरे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे. इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे

. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है

. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है.  इससे पहले मोदी ने गुरुवार शाम इटली के लिए रवाना होने से पहले एक बयान में कहा था, ‘मैं विश्व के अन्य नेताओं से मिलने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने तथा लोगों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.   उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की हो रही है.

पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, आउटरीच सत्र’ में चर्चा के दौरान कृत्रिम मेधा, ऊर्जा, अफ्रीका एवं भूमध्यसागर पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow