प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में योगाभ्यास किया, कहा, पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है

 Srinagar :    :   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योगाभ्यास किया. पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था. हालांकि बारिश की वजह से इसे इनडोर में आयोजित किया गया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सात हजार लोग हिस्सा लेने […]

Jun 21, 2024 - 17:30
 0  4
 प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में योगाभ्यास किया, कहा,  पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है
 प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में योगाभ्यास किया, कहा, पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है

 Srinagar :    :   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योगाभ्यास किया. पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था. हालांकि बारिश की वजह से इसे इनडोर में आयोजित किया गया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सात हजार लोग हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि मौसम की वजह से कार्यक्रम को शॉर्ट करना पड़ा. इस बार योग दिवस का थीम है, योग स्वयं और समाज के लिए. यानी योग खुद की और समाज की भलाई के लिए है. पीएम मोदी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि है. इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है. मोदी ने यहां के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह का नेतृत्व किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है. योग से हमें जो शक्ति मिलती है श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं. मैं देश के सभी लोगों को और दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं.

2014 में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था और भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था. उन्होंने कहा, तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग को सबकी भलाई की शक्ति के रूप में देख रही है. मोदी ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति जो आकर्षण बना है, जिस उमंग और उत्साह के साथ लोग योग के साथ जुड़ने के लिए आतुर हैं, वह जम्मू कश्मीर के पर्यटन को भी एक नयी ताकत देने का अवसर बन गया है.

प्रधानमंत्री ने सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा  लिया

अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा भी लिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा दिसंबर 2014 में की थी. दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था. प्रधानमंत्री साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं. उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोहों का नेतृत्व किया है.

योग पर रिसर्च हो रहा है. योग पर रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं.

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है. भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है और लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.  कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वह कभी भारत नहीं आयी लेकिन उन्होंने पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगा दिया. आज देश-दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में योग पर रिसर्च हो रहा है. योग पर रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं.

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, योग मानवता को भारत का अनूठा उपहार है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि योग, मानवता को भारत का अनूठा उपहार है साथ ही आज के वक्त में जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं में वृद्धि के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है. मुर्मू ने राष्ट्रपति सचिवालय के अन्य अधिकारियों के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में योग किया.  राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व समुदाय, विशेषकर भारत के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं! योग, मानवता को भारत का अनूठा उपहार है.  उन्होंने योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कर कहा, योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का तरीका है. आइए हम योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लें.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow