बहरागोड़ा : बिजली बहाल करने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोला के ग्रामीण बीस दिनों से टोला में बिजली नहीं रहने का दंश से झेल रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के पश्चात नये ट्रांसफार्मर बदलने की समस्या के कारण लोग डिबरी के युग में जीने को विवश […]
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कुम्हार टोला के ग्रामीण बीस दिनों से टोला में बिजली नहीं रहने का दंश से झेल रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के पश्चात नये ट्रांसफार्मर बदलने की समस्या के कारण लोग डिबरी के युग में जीने को विवश है. गुरुवार दोपहर को ग्रामीण बहरागोड़ा स्थित विद्युत पावर ग्रिड पहुंचे. इन्होंने विभाग के महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि विगत बीस दिनों से मटिहाना मध्य विद्यालय एवं टोला में बिजली नहीं है. साथ ही बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण गर्मी में काफी परेशान है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विस नियुक्ति घोटाला : HC में अब 11 जून को सुनवाई
उधर विद्यालय के विद्यार्थियों को गर्मी में शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है. वहीं विद्यालय में मोटर नहीं चलने के कारण मध्यान भोजन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा दूसरे गांव से पानी लाकर मध्यान भोजन बन रहा है. उधर लोगों कहना है कि कई बार समस्या को लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहला नहीं हुआ है. मौके पर मंटू बेरा,उत्तम बारिक, तारक बेरा,सनातन बेरा,भावेश बेरा,चैतन्य हांसदा,बंसी बेरा, डोमा बेरा आदि उपस्थित थे.
What's Your Reaction?