बिजली अधिकारी सतर्कता बरतें, शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें : सीएमडी

Ranchi: भीषण गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति बरकरार रखने के लिए ऊर्जा विभाग ने पदाधिकारियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन अविनाश कुमार ने शुक्रवार को इस बाबत वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति […]

Jun 15, 2024 - 05:30
 0  3
बिजली अधिकारी सतर्कता बरतें, शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें : सीएमडी
बिजली
Ranchi: भीषण गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति बरकरार रखने के लिए ऊर्जा विभाग ने पदाधिकारियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन अविनाश कुमार ने शुक्रवार को इस बाबत वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें. उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए. पदाधिकारियों से उन्होंने हर शहर में बिजली की मांग और उपलब्धता की भी जानकारी ली. समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली आपूर्ति कराने का लगातार प्रयास कर रहा है. अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण परेशानी हो रही है. तापमान 42 डिग्री से अधिक बढ़ने पर बिजली आपूर्ति औसतन एक-दो घंटे तक बाधित हो रही है. कुछ शहरों में यह अधिक भी है.

आम कंज्यूमरों के लिए एडवाइजरी जारी

ऊर्जा वितरण निगम ने ज्यादा तापमान बढ़ने पर बिजली के उपयोग संबंधी एडवाइजरी भी जारी की है. उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक पीक आवर में ज्यादा बिजली खपत वाले उपकरण एसी, रेफ्रिजरेटर एवं अन्य घरेलू उपकरण आवश्यकतानुसार कम से कम प्रयोग करें. इससे बिजली वितरण निगम को बेहतर आपूर्ति व्यवस्था बहाल रखने में मदद मिलेगी. इसे लेकर बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए टोल फ्री नंबर और वाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं. उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा वाट्सएप नंबर 9431135503 पर संपर्क किया जा सकता है.
शुक्रवार को कहां कितने घंटे रही बिजली आपूर्ति
जिला – उपलब्धता – कितनी बाधित रही बिजली
बिजली वितरण निगम के आंकड़े
बोकारो – 21 घंटे – तीन घंटे
चतरा – 20 घंटे – चार घंटे
देवघर – 23 घंटे – एक घंटे
धनबाद – 21 घंटे – तीन घंटे
दुमका – 19 घंटे – पांच घंटे
पू. सिंहभूम – 24 घंटे – शून्य
गढ़वा – 22 घंटे – दो घंटे
गिरिडीह – 21 घंटे – तीन घंटे
गोड्डा – 23 घंटे – एक घंटे
गुमला – 20 घंटे – चार घंटे
हजारीबाग – 20 घंटे – चार घंटे
जामताड़ा – 22 घंटे – दो घंटे
खूंटी – 23 घंटे – एक घंटे
कोडरमा – 22 घंटे – दो घंटे
लातेहार – 21 घंटे – तीन घंटे
लोहरदगा – 22 घंटे – दो घंटे
पाकुड़ – 20 घंटे – चार घंटे
पलामू – 20 घंटे – चार घंटे
रामगढ – 22 घंटे – दो घंटे
रांची – 23 घंटे – एक घंटे
साहिबगंज – 21 घंटे – तीन घंटे
सरायकेला-खरसावां – 22 घंटे – दो घंटे
सिमडेगा – 18 घंटे – छह घंटे
प. सिंहभूम – 19 घंटे – पांच घंटे

इसे भी पढ़ें – चतरा: टीपीसी संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow