बिहार में वज्रपात से 13 लोगों की मौत, नीतीश कुमार की चार-चार लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा

Patna : बिहार के 4 जिलों में वज्रपात होने से 13 लोगों की मौत होने की खबर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार वज्रपात के कारण बेगूसराय जिले में 05, दरभंगा जिले में 04, मधुबनी जिले में […]

Apr 10, 2025 - 05:30
 0  1
बिहार में वज्रपात से 13 लोगों की मौत, नीतीश कुमार की चार-चार लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा

Patna : बिहार के 4 जिलों में वज्रपात होने से 13 लोगों की मौत होने की खबर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

जानकारी के अनुसार वज्रपात के कारण बेगूसराय जिले में 05, दरभंगा जिले में 04, मधुबनी जिले में 03 और समस्तीपुर जिले में 01 व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैंय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. अपील क कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

बिहार में वज्रपात से होने वाली मौतों के कई कारण बताये जाते हैं. इनमें जलवायु परिवर्तन, मानसून के दौरान नमी और बारिश के पैटर्न में बदलाव और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के दौरान लोगों का खुले में रहना खतरनाक साबित होता है. बताया गया है कि अधिकांश वज्रपात की घटनाएं दोपहर के समय होती हैं, जब लोग खेत में काम कर रहे होते हैं.   उनको  बिजली गिरने की आशंका की  चेतावनी नहीं मिल पाती,  जिससे वे सुरक्षित स्थानों पर नहीं जा पाते.

इसे भी पढ़ें :   भारत फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदेगा, डील पक्की, आईएनएस विक्रांत पर होंगे तैनात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow