बेंगाबाद में कांवरियों से भरा ऑटो पलटा, 3 लोग घायल II समेत गिरिडीह की तीन खबरें

गंभीर रूप से घायल महिला कांवरिया सदर अस्पताल रेफर Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुवाडीह के पास एनएच-114 ए पर कावरियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में एक महिला सहित तीन कांवरिया घायल हो गए. घायलों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी मितनारायन प्रसाद वर्मा, धीरेंद्र प्रसाद वर्मा और […] The post बेंगाबाद में कांवरियों से भरा ऑटो पलटा, 3 लोग घायल II समेत गिरिडीह की तीन खबरें appeared first on lagatar.in.

Jul 26, 2024 - 05:30
 0  3
बेंगाबाद में कांवरियों से भरा ऑटो पलटा, 3 लोग घायल II समेत गिरिडीह की तीन खबरें

गंभीर रूप से घायल महिला कांवरिया सदर अस्पताल रेफर

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुवाडीह के पास एनएच-114 ए पर कावरियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में एक महिला सहित तीन कांवरिया घायल हो गए. घायलों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी मितनारायन प्रसाद वर्मा, धीरेंद्र प्रसाद वर्मा और कंचन देवी शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए बेंगाबाद सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल कंचन देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर तीनों कांवरिया देवघर पहुंचे और जलार्पण के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.

बेंगाबाद थाना दिवस पर जमीन के कई विवादों का निष्पादन

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद का थाना दिवस गुरुवार को मनाया गया. थाना परिसर में थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. इस अवसर पर दिघरियाकला, विशनपुर, छोटकी खरगडीहा, डाक बंगला सहित कई अन्य गांवों के जमीन विवाद के मामलों दोनों पक्षों के दस्तावेज का अवलोकन किया गया. तीन मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन भी किया गया. बाकी मामलों में दस्तावेज नहीं होने पर सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय भेजा गया. कई मामले ऐसे भी आए जिनमें दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए. वैसे मामलों को न्यायालय में भेजने का निर्देश दिया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक अशोक दास, रोहित वर्मा, अमर कुमार सिंन्हा, विजय मुर्मू, सुरेंद्र लाल व पुलिस के जवान मौजूद थे.

पावर ग्रिड को एनओसी नहीं मिलने पर निकाला चेतावनी मार्च

Gawan (Giridih) : पावर ग्रिड का एनओसी वन विभाग से नहीं दिए जाने पर भाकपा माले ने गुरुवार को चेतावनी मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने किया. माले कार्यकर्ता पटना चौक पर जमा हुए और वहां से लगभग छह किलोमीटर की दूरी तय पैदल यात्रा कर गदर पावर ग्रिड के पास पहुंचे. वहां नुक्कड़ सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि पावर ग्रिड का निर्माण पूरा हुए लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं. लेकिन वन विभाग का एनओसी नहीं मिलने से चार-पांच टावर नहीं बनाए जा सके हैं. तिसरी प्रखंड में लचर बिजली व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने विधायक रहते स्वीकृति दिलवाकर पावर ग्रिड का निर्माण करवाया था. अब तक एनओसी नही मिलने के कारण क्षेत्रवासी बिजली संकट से जूझ रहे हैं. स्थानीय सांसद व विधायक क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सितंबर तक पावर ग्रिड को चालू नहीं किया गया, तो भाकपा माले अनिश्चितकालीन धरना देने पर विवश होगी. क्षेत्र की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी. मार्च में माले के प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, अखलेश यादव, कन्हाई राम, अशोक मिस्त्री, जयनारायण यादव, प्रदीप यादव, जितू राम, भोला साव, मनीष कुमार आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले

The post बेंगाबाद में कांवरियों से भरा ऑटो पलटा, 3 लोग घायल II समेत गिरिडीह की तीन खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow