बोकारो : अयप्पा स्कूल के छात्र रितिक जैन को CA परीक्षा में देश में 48वां स्थान

Bokaro : अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के छात्र रहे रितिक जैन ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. उसने परीक्षा में पूरे देश में 48वां स्थान हासिल किया है. रितिक ने कक्षा एक से दसवीं तक की पढ़ाई अयप्पा पब्लिक स्कूल से की. उसने वर्ष 2017 में इस […]

Dec 29, 2024 - 05:30
 0  2
बोकारो : अयप्पा स्कूल के छात्र रितिक जैन को CA परीक्षा में देश में 48वां स्थान

Bokaro : अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के छात्र रहे रितिक जैन ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. उसने परीक्षा में पूरे देश में 48वां स्थान हासिल किया है. रितिक ने कक्षा एक से दसवीं तक की पढ़ाई अयप्पा पब्लिक स्कूल से की. उसने वर्ष 2017 में इस स्कूल से 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी. रितिक की इस सफलता पर स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य पी शैलजा जय कुमार ने उसे बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रितिक ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से उसे यह सफलता हासिल हुई है. प्राचार्य पी शैलजा जय कुमार ने इस उपलब्धि पर रितिक को बधाई देते उसके उज्ज्वल भविष्य  की कामना की. कहा कि छात्र कठिन परिश्रम व निरंतर प्रयास से कठिन लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार के ग्रामीणों ने लिया जंगलों की सुरक्षा का संकल्प

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow