बोकारो : एसडीओ ने की निजी अस्पताल मां शारदे सेवा सदन की जांच

Bokaro : बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने शनिवार को गोमिया के स्वांग स्थित निजी अस्पताल मां शारदे सेवा सदन की सघन जांच पड़ताल की. जांच में उनके साथ गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो व कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार भी शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर […]

Jun 2, 2024 - 05:30
 0  5
बोकारो : एसडीओ ने की निजी अस्पताल मां शारदे सेवा सदन की जांच

Bokaro : बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने शनिवार को गोमिया के स्वांग स्थित निजी अस्पताल मां शारदे सेवा सदन की सघन जांच पड़ताल की. जांच में उनके साथ गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो व कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार भी शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जांच की जा रही है. लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि डॉ. जीतेंद कुमार व डॉ. चंचला कुमारी (पति-पत्नी) सरकारी चिकित्सक हैं, लेकिन वे निजी अस्पताल में समय देते हैं. डॉ. चंचला गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. आरोप है कि दोनों पति-पत्नी मां शारदे सेवा सदन में ज्यादा समय देते हैं. इस अस्पताल में दोनों चिकित्सक के नाम का बोर्ड और चैंबर भी है. एसडीओ ने बताया कि निजी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है कि इस निजी अस्पताल में वे दोनों कितना समय देते हैं. साथ ही अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी और टेक्नीशियन के प्रमाण पत्र की भी जांच की जा रही है. वहीं इस अस्पताल में जो भी चिकित्सा से जुड़े इंस्ट्रूमेंट है, उसकी खरीद करने से संबंधित सभी जानकारी अस्पताल प्रबंधक को उपलब्ध कराने को कहा है. एसडीओ ने करीब चार घंटे तक जांच पड़ताल की.

सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले की भी हुई जांच

एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि 29 मई को गोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नू निवासी 9 वर्षीय प्रिया कुमारी की सांप काटने से मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे बच्ची को इलाज के लिए गोमिया अस्पताल ले गए थे, लेकिन उस समय वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई. इसी मामले पर डीसी ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिया गया है. उपायुक्त के आदेश पर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में वज्रपात की चपेट में आकर महिला घायल, भर्ती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow