बोकारो : कसमार में मनरेगा योजनाओं की हुई जनसुनवाई, कई मामलों में लगाया जुर्माना

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा योजनाओ का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन हुआ. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्यों ने योजना से जुड़े सवालों को ग्रामीणों के बीच रखा. जनसुनवाई में मनरेगा मजदूरों की डिमांड अवधि पूर्ण होने से पहले मापी पुस्तिका बनाना और उस पर […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : कसमार में मनरेगा योजनाओं की हुई जनसुनवाई, कई मामलों में लगाया जुर्माना

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा योजनाओ का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन हुआ. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्यों ने योजना से जुड़े सवालों को ग्रामीणों के बीच रखा. जनसुनवाई में मनरेगा मजदूरों की डिमांड अवधि पूर्ण होने से पहले मापी पुस्तिका बनाना और उस पर जेई का हस्ताक्षर, मस्टर रोल पर हस्ताक्षर, बिना हस्ताक्षर के राशि का भुगतान सहित अन्य मामलों को ग्रामीणों के बीच रखा गया. कई मामलों में दोषियों पर जुर्माना लगाया गया.

दांतू पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान 39 योजनाओं की सुनवाई हुई. इनमें 20 योजनाओं के अभिलेख जमा नहीं नहीं होने पर रोजगार सेवक पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया, जबकि कनीय अभियंता पर मापी पुस्तिका पर योजनाओं की अद्यतन स्थिति को देखते हुए अधिक राशि निकालने व भुगतान पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी तरह गर्री, कसमार, पोंडा, सोनपुरा, टांगटोना, मधुकरपुर, बरईकला, दुर्गापुर, मंजुरा में भी सामाजिक अंकेक्षण में अर्थदंड लगाया गया. मौके पर मुखिया चन्द्रशेखर नायक, ममता देवी, परिपुषा कुमारी, सरिता देवी, बबिता देवी, विजय जयसवाल, सुमित्रा देवी, अमरेश महतो, हारू रजवार, राजेंद्र महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : मेरे मन, कर्म और वाणी से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं  :  डॉ इरफान

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow