बोकारो : कालापत्थर दास टोला में 25 साल बाद लगा नाया ट्रांसफॉर्मर
Bokaro : बोकारो के कालापत्थर दास टोला के लोग बीते 25 वर्षों से ट्रांसफॉर्मर की समस्या का दंश झेल रहे थे. ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाता था, जिससे गांव के लोगों को महीनों अंधेरे में रहना पड़ता था. उसी ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत कर दोबारा लगा दिया जाता था. लेकिन सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर गांव […]
Bokaro : बोकारो के कालापत्थर दास टोला के लोग बीते 25 वर्षों से ट्रांसफॉर्मर की समस्या का दंश झेल रहे थे. ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाता था, जिससे गांव के लोगों को महीनों अंधेरे में रहना पड़ता था. उसी ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत कर दोबारा लगा दिया जाता था. लेकिन सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लग गया है. ट्रांसफॉर्मर कर उद्घाटन सांसद की अनुपस्थिति में उनके भतीजे खुशवंत देवा ने किया.
ज्ञात हो कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लू महतो के चुनाव जीतते ही गांव के लोगों ने उन्हें अपनी 25 वर्षों की समस्या बताते हुए नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी. सांसद ने चास बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को फोन कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया था. जिस पर बिजली विभाग के अधिकारी ने दो दिन के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर कालापत्थर गांव में लगवा दिया. गांव के लोगों ने सांसद के प्रति आभार जताया है. मौके पर अरविंद दुबे, कुंदन दास, मोहन दास, राजेश दास, आकाश दास, राजा दास, मुकेश दास आदि मौजूद रहे.
What's Your Reaction?