बोकारो : जय झारखंड मजदूर समाज की विश्वकर्मा पूजा में 2000 लोगों ने खाया महाप्रसाद
Bokasro : जय झारखंड मजदूर समाज व सखा सहयोग सुरक्षा समिति की ओर से विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई. दो हजार से आधिक लोगों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया. यूनियन के महामंत्री व समिति के संरक्षक बीके चौधरी की देखरेख में पूजा-अर्चना व संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए. मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक […] The post बोकारो : जय झारखंड मजदूर समाज की विश्वकर्मा पूजा में 2000 लोगों ने खाया महाप्रसाद appeared first on lagatar.in.
Bokasro : जय झारखंड मजदूर समाज व सखा सहयोग सुरक्षा समिति की ओर से विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई. दो हजार से आधिक लोगों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया. यूनियन के महामंत्री व समिति के संरक्षक बीके चौधरी की देखरेख में पूजा-अर्चना व संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए. मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर बीएसएल में दुर्घटना रहित रिकॉर्ड उत्पादन की कामना की. इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया.
बुधवार की शाम ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकालकर सेक्टर-9 कूलिंग पौंड में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया. पूजन-अनुष्ठान में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एचआर) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ बीबी करुणामय, पूर्व अधिशासी निदेशक डॉ एके सिंह, सीएस सिन्हा, बीजीएच के निदेशक डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिंदो मंडल, डॉ श्रवण कुमार, बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, सीजीएम एमपी सिंह, आरआर सिन्हा, निरंजन कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : मांझी ने खड़गे को इतिहास की याद दिलायी, बोले-जब कांग्रेस सरकार में हो सकता है तो अब क्यों नहीं?
The post बोकारो : जय झारखंड मजदूर समाज की विश्वकर्मा पूजा में 2000 लोगों ने खाया महाप्रसाद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?