बोकारो : जारंगडीह में दुकान का एसबेस्टस तोड़कर चोरी
Kathara (Bokaro) : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह उत्तरी पंचायत स्थित बबन जेनरल स्टोर (दुकान) में शुक्रवार की रात चोरी हो गई. मुख्य सब्जी बाजार स्थित उक्त दुकान में चोर एसबेस्टर शीट तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के गल्ले में रखे नकद लेकर फरार हो गए. दुकानदार बबन कुमार ने बताया कि शनिवार की […]
Kathara (Bokaro) : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह उत्तरी पंचायत स्थित बबन जेनरल स्टोर (दुकान) में शुक्रवार की रात चोरी हो गई. मुख्य सब्जी बाजार स्थित उक्त दुकान में चोर एसबेस्टर शीट तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के गल्ले में रखे नकद लेकर फरार हो गए. दुकानदार बबन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो घटना की जानकारी हुई. हालांकि चोरों ने दुकान में रखे किसी सामान को हाथ नहीं लगाया. दुकानदार ने बोकारो थर्मल थाना में घटना की लिखित शिकायत दी है. चोरी की इस घटना के बाद से सब्जी बाजार के दुकानदार डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : रेल लाइन पार करते समय युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत
What's Your Reaction?