बोकारो डीआईजी सुरेन्द्र झा ने किया सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण
Bokaro: बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण किया. सुरेन्द्र कुमार झा ने बोकारो जिले अति सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी, जागेश्वर बिहार, ललपनिया इलाके में बूथ का निरीक्षण किए. साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान का मनोबल बढ़ाया और कई दिशा निर्देश […]
Bokaro: बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण किया. सुरेन्द्र कुमार झा ने बोकारो जिले अति सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी, जागेश्वर बिहार, ललपनिया इलाके में बूथ का निरीक्षण किए. साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान का मनोबल बढ़ाया और कई दिशा निर्देश भी दिए. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न को इसके लिए दो दिन पहले से ही डीआईजी नक्सल प्रभावित इलाके में कैंप कर रहे हैं. शनिवार को झारखंड में छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चारों सीटों पर 42,06,926 मतदाता कुल 93 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें –रांची : 96 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को सीआईडी ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?