बोकारो : पीपल की डाली गिरने से कसमार के बुजुर्ग की मौत
Bokaro : कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे सुरजुडीह चौक के सामने स्थित विशाल पीपल पेड़ की डाली गिरने से 69 वर्षीय बुजुर्ग काली रजक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब चार बजे काली रजक पीपल पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. तभी हल्की आंधी […]
Bokaro : कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे सुरजुडीह चौक के सामने स्थित विशाल पीपल पेड़ की डाली गिरने से 69 वर्षीय बुजुर्ग काली रजक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब चार बजे काली रजक पीपल पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. तभी हल्की आंधी चली और अचानक पेड़ की डाली टूटकर उनके ऊपर गिर गई. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें कसमार सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर, कांग्रेस के कसमार प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र महाराज ने प्रशासन ने मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोर्ष से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
What's Your Reaction?