बोकारो : बॉक्स एलुमनी ट्रस्ट ने रामरुद्र स्कूल में किया पौधरोपण
Bokaro : बोकारो ओल्ड जेवेरियन (बॉक्स) एलुमनी ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को रामरुद्र विद्यालय, चास में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के सदस्यों ने स्कूल परिसर में आम के 40 पौधे लगाए. ये पौधे बॉक्सन मनीष जैन ने दिए थे. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुमार अमरदीप ने कहा कि पेड़ हमें छाया प्रदान करते हैं. वृक्ष […] The post बोकारो : बॉक्स एलुमनी ट्रस्ट ने रामरुद्र स्कूल में किया पौधरोपण appeared first on lagatar.in.
Bokaro : बोकारो ओल्ड जेवेरियन (बॉक्स) एलुमनी ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को रामरुद्र विद्यालय, चास में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के सदस्यों ने स्कूल परिसर में आम के 40 पौधे लगाए. ये पौधे बॉक्सन मनीष जैन ने दिए थे. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुमार अमरदीप ने कहा कि पेड़ हमें छाया प्रदान करते हैं. वृक्ष की पत्तियों से ऑक्सीजन गैस मिलती है.कई वृक्षों की छाल औषधि बनाने के काम भी आती है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं. इनके जरिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है. प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने आंगन व आसपास पौधा जरूर लगाएं. पौधरोपण कार्यक्रम में ट्रस्ट के तेज बहादुर, अंजन सिन्हा, झाला बहादुर, सौरभ बसंत, हेमंत मरांडी, रसेल टबोडा, विजय ठाकुर, स्कूल की 12वीं क्लास की छात्राएं अमन कुमारी, शबीना परबीन, सुहाना परबीन, सादिया खातून, ज्योति, सरवर जहान, अल्पना, चांदनी सहित अन्य लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर
The post बोकारो : बॉक्स एलुमनी ट्रस्ट ने रामरुद्र स्कूल में किया पौधरोपण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?