बोकारो : मंईयां योजना ने बढ़ाया महिलाओं का सम्मान- भुवनेश्वर केवट

भाकपा माले ने निकाली जोहार झारखंड संकल्प यात्रा Jainamore (Bokaro) : भाकपा माले ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की अगुवाई में अंग्रेजों के खिलाफ डोम्बारी बुरु में हुए आंदोलन की याद में गुरुवार को स्मृति दिवस मनाया. माले कार्यकर्ताओं ने जरीडीह के चिलगड़ा में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाली. डोम्बारी बुरू के शहीदों को […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  2
बोकारो : मंईयां योजना ने बढ़ाया महिलाओं का सम्मान- भुवनेश्वर केवट

भाकपा माले ने निकाली जोहार झारखंड संकल्प यात्रा

Jainamore (Bokaro) : भाकपा माले ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की अगुवाई में अंग्रेजों के खिलाफ डोम्बारी बुरु में हुए आंदोलन की याद में गुरुवार को स्मृति दिवस मनाया. माले कार्यकर्ताओं ने जरीडीह के चिलगड़ा में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाली. डोम्बारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद चिलगड़ा कॉलोनी से शुरू हुई जोहार झारखंड संकल्प यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बाजार चौक पहुंची. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि इंडिया गठबंधन की गारंटी पीएम मोदी की तरह झूठी गारंटी नहीं है. झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये भुगतान की  शुरुआत से यह साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि मंईयां योजना ने राज्य की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने फालतू व फर्जी मुद्दों पर राजनीति करने वाली भाजपा को सबक सिखाने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश देने के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार जताया.

उन्होंने कहा कि जोहार संकल्प यात्रा शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए निकाली गई है. प्रखंड सचिव अभिविलास भगत ने कहा कि झारखंडी जनता की उम्मीदों के अनुरूप सरकार मजबूती से काम करे. युवाओं का पलायन, बेरोजगारी, विस्थापन, जंगल जमीन खनिज की लूट पर रोक लगाए. संकल्प यात्रा में माले नेता खेलू महतो, उमाशंकर सिंह, शंकर प्रसाद महतो, फूलचंद घासी, अश्विनी महतो, मुरलीधर महतो, बीरेंद्र सोरेन समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे.

यह भी पढ़ें : हजारीबाग रजिस्ट्रार राजेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए DC ने सचिव को लिखा पत्र, JSW स्टील की रजिस्ट्री बनी गले की हड्डी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow