बोकारो : मतगणना कर्मियों का हुआ प्रथम रैंडमाइजेशन समेत 5 खबरें एक साथ
Bokaro : बोकारो जिले में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतगणना चास के कृषि बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर होगी. इसके लिए सोमवार को एनआईसी कक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया. मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी […]
Bokaro : बोकारो जिले में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतगणना चास के कृषि बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर होगी. इसके लिए सोमवार को एनआईसी कक्ष में मतगणना कर्मियों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया. मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव भी मौजूद थीं. रैंडमाइजेशन में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गिरिडीह, डुमरी, गोमिया बेरमो, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना कर्मियों को वोटों की गिनती के बारे में जानकारी दी गई. मतगणना के लिए कुल 552 कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इनमें 174 माइक्रो ऑब्जर्वर, 204 काउंटिंग सहायक व 174 काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल हैं.
अभियंता प्रभारियों व ठेका श्रमिकों को किया गया जागरूक
Bokaro : बीएसएल के मानव संसाधन विभाग में सोमवार को अभियंता प्रभारियों, ठेकेदारों व ठेका श्रमिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केन्द्रीय) दुर्गा प्रसाद बारिक की ओर से आयेजित इस कार्यक्रम में उन्हें नियमों का पालन करने, प्रधान नियोक्ता व ठेकेदारों द्वारा दायर की जाने वाली रिपोर्ट, शिकायत दर्ज करने के बारे में जानकारी दी गई. श्रमिकों का बताया गया कि ऑनलाइन समाधान पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं. कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर सीजीएम (एमआरडी) राजीव धवन, जीएम (एसएमएस-न्यू) वीसी रेड्डी, बी दत्ता, वीके झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संविदा कर्मियों की प्री-जॉइनिंग मेडिकल जांच अब बीजीएच में
Bokaro : बीएसएल के नए संविदा कर्मियों की प्री-जॉइनिंग मेडिकल जांच अब बीजीएच में होगी. इसकी शुरुआत सोमवार से की गई. पहले बैच में लगभग 45 नए संविदा कर्मियों की जांच हुई. अस्पताल में मेडिकल जांच प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक होगी. संविदा कर्मियों को मेडिकल चेकअप के बाद फिटनेस प्रमाणपत्र मिलने पर सेफ्टी ट्रेनिंग में शामिल होना होगा.
बीएसएल टाउनशिप में क्वार्टरों की मैपिंग शुरू
Bokaro : बीएसएल के आवासों की मैपिंग का कार्य 27 मई सोमवार से टाउनशिप में शुरू हो गया. मैपिंग की जिम्मेवारी एजेंसी एचएससीएल को दी गई है. एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल के सभी आवासों में जाकर मैपिंग करेंगे. इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06542-280496, 280418 व 240578 पर संपर्क कर सकते हैं.
24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केट बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
Bokaro : 24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केट बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवारको सेक्टर 4 स्थित एमजीएम सेकेंडरी हाई स्कूल मैदान में हुआ. टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उद्घाटन मुख्य अतिथि एमजीएम स्कूल के फादर रेजी सी वर्गिस ने किया. उनके साथ झारखंड बास्केट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह व कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. टूर्नामेंट में पहला मैच जेबीए (जमशेदपुर) व सरायकेला के बीच खेला गया. जेबीए की टीम ने 35-39 से जीत दर्ज की. जेबीए की ओर से वंश राज ने 20 तथा सरायकेला की ओर से अनीश सिंह रॉय ने दस प्वाइंट किया. वहीं, दूसरा मैच धनबाद व जैप वन के बीच खेला गया. जैप वन ने 22-38 के अंतर से जीत दर्ज की. रांची व डब्ल्यूएसडीबीए के बीच खेले गए तीसरे मैच में रांची की टीम 27-38 से विजयी रही. एचबीए व दुमका के बीच हुए मुकाबले में एचबीए को दुमका ने 16-53 से हरा दिया. जबकि बीएसए तथा सरायकेला के बीच हुए मैच में बीएसए टीम ने सरायकेला पर 29-40 से जीत दर्ज की.
इधर, बालिका टीम का पहला मैच जैप वन व धनबाद के बीच हुआ. इस मैच को जैप वन ने 7-42 से जीत लिया. दूसरे मैच में सरायकेला की टीम ने दुमका को 0-20 से हरा दिया. एक अन्य मैच में रामगढ़ और रांची की टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रांची ने रामगढ़ पर 4-25 से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया: कांग्रेस
What's Your Reaction?