बोकारो में सरकार आपके द्वार शिविराें में उमड़ी भीड़, मंत्री बेबी देवी ने बांटे प्रमाणपत्र
Bokaro : बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी पंचायतों लगे शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन सौंपा. जिला स्तरीय पदाधिकारियों, संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में ऑन स्पॉट सैकड़ों […] The post बोकारो में सरकार आपके द्वार शिविराें में उमड़ी भीड़, मंत्री बेबी देवी ने बांटे प्रमाणपत्र appeared first on lagatar.in.
Bokaro : बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी पंचायतों लगे शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन सौंपा. जिला स्तरीय पदाधिकारियों, संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर में राज्य की मंत्री बेबी देवी ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व योजना से संबंधित प्रमाणपत्र का वितरण किया. मंत्री व वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है. कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है, उसे भी जल्द निष्पादित कर दिया जाएगा. पेटरवार की सदमाकला पंचायत में आयोजित शिविर में सदस्य राज्य समन्वय समिति झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद, बुण्डू पंचायत में आयोजित शिविर में गोमिया विधायक लंबोदर महतो शामिल हुए और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का वितरण किया.
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के मानगो,कनारी पश्चिमी पंचायत के उच्च विद्यालय मानगो, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत के बाटबिनोर पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत के म. वि. रहावन का मैदान एवं तिलैया पंचायत के उ.म.वि. दनिया, नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत के पंचायत सचिवालय बिरनी, चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत के हाई स्कूल तारानारी, पेटरवार प्रखंड के सदमाकला/बुण्डू/पेटरवार पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत के मध्यविद्यालय जगासुर का मैदान, कसमार के दांतु पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, बोरमो प्रखंड के अरमो पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 1 एवं 10 के भर्रा मदरसा और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में रामाधार सिंह पब्लिक स्कूल में किया गया.
यह भी पढ़ें : चंपाई जासूसी प्रकरण का होगा सारा हिसाब : हिमंता विश्व सरमा
[wpse_comments_template]
The post बोकारो में सरकार आपके द्वार शिविराें में उमड़ी भीड़, मंत्री बेबी देवी ने बांटे प्रमाणपत्र appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?