बोकारो : सेवाती घाटी टुसू मेला में उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़
Kasmar (Bokaro) : सेवाती घाटी मेला समिति की ओर से कसमार के मुरहुलसुदी में आयोजित टुसू मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों की भीड़ जुटी. आसपास व दूर-दराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मेले का जमकर आनंद उठाया. घरेलू जरूरत के सामान खरीदे, जबकि बच्चों ने जमकर मस्ती की. सेवाती घाटी के झरना […]

Kasmar (Bokaro) : सेवाती घाटी मेला समिति की ओर से कसमार के मुरहुलसुदी में आयोजित टुसू मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों की भीड़ जुटी. आसपास व दूर-दराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मेले का जमकर आनंद उठाया. घरेलू जरूरत के सामान खरीदे, जबकि बच्चों ने जमकर मस्ती की. सेवाती घाटी के झरना में टुसू प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया. तीन दिवसीय टुसू मेले का उद्घाटन गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इको टूरिज्म के तहत सेवाती घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पांच साल के विधायक काल में सेवाती घाटी के विकास के लिए कई कार्य हुए. साथ ही क्षेत्र में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया.
जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि सेवाती का टुसु मेला झारखंड व पश्चिम बंगाल के लोगों की आस्था से जुड़ा है. इसलिए इन स्थलों के विकास के लिए प्रयास जारी रहेगा. मौके पर मुखिया सरिता देवी, पंसस हेमंती देवी, मनोज महतो, धनलाल कपरदार, गोविंद सिंह मुंडा, उमेश जायसवाल, पंकज जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, उमेश मुंडा, महेंद्र महतो, रूपेश महतो, उमेश महतो, चंद्रदेव चौधरी, सूरज टुड्डू, उमेश मुंडा, राकेश महतो, हीरालाल महतो, देवकी मुंडा, प्रदीप गंझू, अजय गंझू, दिलीप गंझू, मनोज गंझू, मुकेश गंझू, राजेश घांसी, अजित महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अब नौ लाख सालाना कमाने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
What's Your Reaction?






